इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2, इस नए हीरो की होगी एंट्री…

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर अपनी अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर मूवी से लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं। अजय देवगन जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘दृश्यम 2’ में नजर आने वाले हैं।
अजय देवगन के साथ साथ श्रिया सरन, तब्बू और इशिता दत्ता फिल्म ‘दृश्यम 2’ में एक बार फिर से जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में पूरी हो चुकी है।
शूटिंग कंप्लीट होने के बाद अब फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ये फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था।
तब लोगों ने फिल्म को खूब पसंद किया था। ‘दृश्यम 2’ भी रोमांच, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर नजर आने वाला है। लोगों में इस फिल्म को लेकर काफ उत्साह है। दरअसल विजय और उसके परिवार की कहानी लोगों की सोच से परे साबित हुई थी।
अक्षय खन्ना की होगी न्यू एंट्री
जानकारी के अनुसार फिल्म ‘दृश्यम 2’ को अभिषेक पाठक ने डायरेक्टर किया है। इसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरण और इशिता दत्ता, रजत कपूर के अलावा इस बार अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि अक्षय खन्ना को छोड़कर सभी एक्टर्स फिल्म दृश्यम में मौजूद थे। फिल्म मेकर्स ने नए किरदार के लिए अक्षय खन्ना को इस मूवी में कास्ट किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अक्षय खन्ना कथित तौर पर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो तब्बू के करीबी सहयोगी होंगे और हादसे की जांच में उनकी मदद करेंगे।
इस फिल्म में अक्षय का किरदार काफी अहम साबित होने वाला है। वह एक स्मार्ट, समझदार और तेज पुलिस ऑफिसर के रूप में अजय देवगन और उनके परिवार से पूछताछ करते और मामले की जांच करते नजर आएंगे।
पुलिस ऑफिसर का निभाएंगे रोल
आपको बता दें कि इससे पहले अजय देवगन और अक्षय खन्ना ने साथ में फिल्म ‘आक्रोश’ में काम किया था। दोनों 12 साल के लंबे समय के बाद एक दूसरे के साथ फिर से काम करते नजर आएंगे। दोनों ने फिल्म ‘दीवानगी’ और ‘एलओसी’ में भी साथ काम किया था।
फिल्म दृश्यम 2 को, गुलशन कुमार, टी-सीरीज और पनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार ने हैं। वहीं संजीव जोशी, आदित्य चौकसी और शिव चनाना इसके को-प्रोड्यूसर हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे