केके को लंबे समय से थी ये समस्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मुंबई : बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी गायिकी से सबके दिलों पर राज करने वाले फेमस सिंगर केके का गत मंगलवार कोलकाता में निधन हो गया। वग कोलकाता के नजरूल मंच पर लाइव कंसर्ट कर रहे थे।
लाइव कंसर्ट के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। कंसर्ट खत्म होते ही वह ज्लदी से अपने होटल के लिए रवाना हुए, जहां पहुंचते ही उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी।
उन्होंने अपने मैनेजर से सीने में दर्द की शिकायत की और तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए कहा। तबीयत बिगड़ता देख उन्हें तुरंत कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नाथ) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
हार्ट अटैक से हुई केके की मौत
आपको बता दें कि केके की ऑटोप्सी के बाद शुरुआती जांच में पता चला है कि केके को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। हालांकि फाइनल रिपोर्ट आने में अभी देर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के दौरान ही केके की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उन्हें स्टेज पर काफी गर्मी लग रही थी और बेचैनी भी हो रही थी। शो की वीडियोज में साफ दिखाई दे रहा है
कि वह गाना गाने के बीच बीच में ही कपड़े से अपना पसीना पोंछ रहे थे और पानी पी रहे थे। उन्होंने शओ के मैनेजर से गर्मी की वजह से स्पॉटलाइट भी बंद करने के लिए कहा था।
कंसर्ट के दौरान ही हो रही थी बेचैनी
वहीं इस मामले में शो के मैनेजर का कहना है कि कंसर्ट के दौरान केके ने उन्हें एक बार भी तबीयत खराब लगने के बारे में कुछ नहीं कहा नहीं तो शो को बीच में ही बंद किया जा सकता था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि उन्हें लंबे वक्त से दिल से जुड़ी समस्या थी जिसका शायद उन्हें पता नहीं था। केके के दिल की बीमारी के बारे में उनका परिवार ही खुलकर बता सकता है।
वहीं हो सकता है दिल की बीमारी के बारे में केके को कभी एहसास ही न हुआ हो और उन्हें अचानक ही गत मंगलाव को लाइव कंसर्ट के दौरान बेचैनी महसूस होने लगी हो।
लंबे समय से थी दिल की बीमारी
केके ने महज 53 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केके का निधन कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुआ है।
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि केके की मौत मायोकार्डियल इंफेक्शन की वजह से हुई है।
क्लीनीकल जांचों से यह भी पता चला है कि उन्हें लंबे वक्त से दिल से जुड़ी समस्या थी जिसका शायद उन्हें एहसास नहीं था।
आज होगा अंतिम संस्कार
वहीं केके के मैनेजर ने बताया कि वह कंसर्ट से होटल लौटते वक्त काफी बेचैनी महसूस कर रहे थे। इवेंट के कई वीडियोज सामने आए थे जिनमें केके परेशान और पसीना पोछते दिख रहे थे।
जानकारी के अनुसार गत बुधवार को ही केके की डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित घर पर लाई जा चुकी है। गुरुवार सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन के लिए करीबी वर्सोवा स्थित उनके घर पहुंच रहे हैं। केके का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से आज दोपहर 1 बजे होगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com