मनोरंजन

यासीन मलिक की सजा पर बोले विवेक अग्निहोत्री, ‘जिस दिन का वादा था वो आज आ ही गया…हम देखेंगे”

नई दिल्ली । टेरर फंडिंग के एक मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि यासीन मलिक साल 2017 से एनआईए के हिरासत में था।

सजा सुनाए जाने के बाद यासीन को दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है। यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा होने के बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।

‘कश्मीरी हिंदुओं के लिए आज का दिन बहुत बड़ा’

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि कोर्ट ने एक महान फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में #RightofJustice अभियान में यासीन मलिक की गिरफ्तारी मील का पत्थर साबित हो रही थी।

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि आज का दिन कश्मीरी हिंदुओं के लिए राहत भरा है। आखिरी में उन्होंने कहा है, “जिस दिन का वादा था वो आज आ ही गया… हम देखेंगे।”

यह तो बस शुरुआत है- विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि यह तो बस शुरुआत है, लेकिन जब तक यासीन मलिक और बिट्टा को फांसी नहीं दे दी जाती, तब तक हम #RightToJustice के लिए अपनी लड़ाई को रोकेंगे नहीं।

आपको बता दें कि एनआईए की कोर्ट से यासीन को उम्रकैद या फिर फांसी की सजा का ही अनुमान लगाया जा रहा था। विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट में यासीन के बयान पर कटाक्ष करने के लिए द कश्मीर फाइल्स फिल्म की क्लिप शेयर की है,

जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “जब रील असली हो जाती है। हमने यासीन मलिक के मानस को समझने में सालों बिताए। उन्होंने आज कोर्ट में ठीक यही कहा। सेक्युलर लॉबी को कितना कड़ा तमाचा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button