छत्तीसगढ़दुर्ग

पैचवर्क से थैलों का निर्माण कर ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगी समूह की महिलाएं

दुर्ग / आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे जिले में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए नगपुरा और कुथरेल क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। जहां उन्होंने नगपुरा व कुथरेल के गौठानों का निरीक्षण किया और इस दौरान महिलाओं को नवीन अजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि शासन ने स्व-सहायता समूह के उत्पादों के लिए सी-मार्ट खोले हैं, यहां प्रतिदिन विभिन्न उत्पादों की खरीदी और बिक्री होती है और आने वाले ग्राहकों के लिए कैरी बैग की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए समूह की महिलाएं यदि पुराने कपड़ों पर पैचवर्क कर थैली का निर्माण करें तो सी-मार्ट में ही,

उनकी ये थैलियां हाथों-हाथ बिक जाएंगी। उन्होंने वहां स्थित सरपंच, सचिव, गौठान अध्यक्ष और स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ गौठान के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के संबंध में भी चर्चा की।

कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को वर्मी कंपोस्ट खाद के निरंतर उत्पादन और बाड़ी कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कहा ताकि महिलाओं की दैनिक आमदनी में शीघ्र से शीघ्र बढ़ोतरी हो।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी वी. सजिल कुमार ने बताया कि राधे राधे स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वार नगपुरा स्थित गौठान में लगभग आधे एकड़ की भूमि पर फूलों की खेती करने का निर्णय भी लिया गया है। जिसके विक्रय के लिए लोकल फुलों के दुकानों से चर्चा भी की गई।

इसके अलावा गौठानों में बटेर पालन और नेपियर से लेकर ड्रीप सिंचाई पद्धति के द्वारा सब्जियों की खेती भी की जाएगी। प्राचीन शिव मंदिर के लिए तैयार होगी सड़क – नगपुरा में बांधा तालाब के पास कलचुरि राजाओं के राजत्व काल में निर्मित प्राचीन शिव मंदिर है।

भगवान शिव को समर्पित यह प्राचीन मंदिर का मुख पूर्व दिशा की ओर है और अब इसमें मात्र गर्भगृह सुरक्षित है। इसका निरीक्षण कलेक्टर ने अपने दौरे के दौरान किया। वहां स्थित ग्रामीणों ने बताया कि दर्शन के लिए मंदिर में प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

परंतु कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में असुविधा होती है। इसलिए मंदिर तक पहुंचने के मार्ग को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर ने वस्तु स्थिति का संज्ञान लेते हुए वहां उपस्थित संबंधित अधिकारी को सी.सी. रोड के लिए निर्देशित किया ताकि श्रद्धालुओं को अवागमन में तकलीफ न हो।

इसके अलावा कलेक्टर नगपुरा में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिल्डिंग का निरीक्षण किया और शिक्षा विभाग से उपस्थित अधिकारियों को शिक्षा सत्र शुरू होने से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा।

कलेक्टर कोनारी नाला की स्थिति का जायजा लेने भी पहुंचे थे, जहां संबंधित अधिकारी ने बताया कि 120 मजदूरों के द्वारा 29 स्ट्रक्चर की मरम्मत का कार्य कर नाले को शीघ्र मूर्त रूप दिया जाएगा। जिससे कोनारी के साथ-साथ कुथरेल और भरदा ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी और किसानी को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर एस.डी.एम. विनय पोयाम, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल, डिप्टी कलेक्टर लोकश धु्रव, जनपद पंचायत सीइओ शैलेष भगत, अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

 http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button