कियारा आडवाणी से मिलने सेट पर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाने क्या खत्म हुईं दूरियां

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने रिश्ते को लेकर कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, कुछ समय पहले ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रहीं थीं और बताया जा रहा था कि दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
लेकिन अब दोनों के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब फिर से साथ हो गए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों का पैचअप हो गया है। हाल ही में सिद्धार्थ को कियारा से मिलने ‘भूल भुलैया 2’ के सेट पर जाते हुए देखा गया।
कियारा से मिलने गए सिड
हाल ही में सामने आई तस्वीरों में सिद्धार्थ ने मल्टी-कलर्ड चेकर्ड शर्ट पहना हुआ था और वे कियारा से मिलने गए। सिद्धार्थ को कियारा की वैनिटी वैन में उस समय एंट्री करते हुए देखा गया, जब वह शूटिंग में बिजी थीं।
सिद्धार्थ की यह तस्वीरें उनके फैन पेज से शेयर की गईं थीं। रिपोर्ट के मुताबिक कियारा ने सिद्धार्थ को ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रीनिंग के लिए फोन करने इनवाइट किया था।
सलमान की पार्टी में दिखे थे सिड-कियारा
सिद्धार्थ और कियारा के ब्रेकअप की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। हालांकि इन खबरों से इन दोनों के फैंस को झटका जरूर लगा था। ब्रेकअप के
बाद दोनों एक साथ सलमान खान की ईद पार्टी में नजर आए थे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की। लेकिन इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा को ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रीनिंग में साथ देखा गया।
‘शेरशाह’ से बढ़ी नजदीकियां
बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ‘शेरशाह’ फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन लगातार उनके हैंगआउट और बॉन्डिंग को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं।
अब ये जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है, जब सिद्धार्थ को कियारा से मिलने के लिए जाते हुए देखा गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com