छत्तीसगढ़
मर्दापाल की बेटियाँ बोलीं हमने खेला है हॉकी का नेशनल
मुख्यमंत्री ने टीम को हॉकी का कम्प्लीट किट किया भेंट

रायपुर / नारायणपुर विधानसभा के ग्राम-मर्दापाल की भेंट-मुलाकात में आज मुख्यमंत्री ने हॉकी में नेशनल खेल चुकी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मर्दापाल की छात्राओं की मुराद पूरी की।
मुख्यमंत्री ने इन बेटियों की टीम को हॉकी का कम्प्लीट किट भी भेंट किया। मुलाकात के दौरान मर्दापाल की हॉकी प्लेयर्स बेटियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से हॉकी की ट्रेनिंग दी जा रही।
मगर वे फिलहाल मर्दापाल थाने के पीछे ग्राउंड में ही प्रैक्टिस करती हैं और हॉकी के नेशनल में भाग ले चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने इन बेटियों की मांग पर मर्दापाल में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com