छत्तीसगढ़रोजगार

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

धमतरी / मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक हितग्राहियों से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना के तहत कक्षा आठवीं उत्तीर्ण, 18 से 35 साल तक की आयु के छत्तीसगढ़ मूल निवासी हितग्राही योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होने के संबंध में शपथ पत्र, विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, दो नए रंगीन फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी,

यदि निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड, राशनकार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस में से कोई एक जमा करना होगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट परिसर स्थित कक्ष क्रमांक 66 में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में स्वयं उपस्थित होकर अथवा

कार्यालय के फोन नंबर +91-07722-232966 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यालय में सम्पर्क के लिए कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क तथा सेनेटाइज करके ही प्रवेश करना होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button