
EPIL Recruitment 2022: इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड (EPIL या EPI), भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.
इसके लिए EPIL में इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों (EPIL Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (EPIL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे EPIL की आधिकारिक वेबसाइट epi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (EPIL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://epi.gov.in/content/ के जरिए भी इन पदों (EPIL Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://epi.gov.in/upload/uploadfiles/files/Advt%20Rec%20Apr%202022.pdf पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन (EPIL Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (EPIL Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 91 पदों को भरा जाएगा.
EPIL Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 मई 2022
EPIL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
इंजीनियर (ई-0), मैकेनिकल- 1 रिक्ति
असिस्टेंट मैनेजर (ई-1) – 60 पद
सिविल – 33
यांत्रिक – 6
विद्युत – 10
वित्त – 10
कानूनी – 1
मैनेजर (ई-2) – 26 पद
सिविल – 15
यांत्रिक – 5
विद्युत – 4
वास्तुकला – 1
वित्त – 1
सीनियर मैनेजर (ई-4) – 6 पद
सिविल – 3
यांत्रिक – 1
इलेक्ट्रो मैकेनिकल -1
वित्त – 1
EPIL Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
इंजीनियर (ई-0)- न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर (ई-1)- न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता होने के साथ 2 साल का कार्यकारी अनुभव होना चाहिए.
मैनेजर (ई-2) – न्यूनतम 55% अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक/बी.आर्क या एएमआईई या सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में समकक्ष योग्यता या न्यूनतम 55% के साथ या सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए फाइनेंस के साथ 4 साल का कार्यकारी अनुभव होना चाहिए.
सीनियर मैनेजर (ई-4) – न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता या ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% के साथ सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए फाइनेंस और 9 साल की पोस्ट क्वालिफिकेशन एग्जीक्यूटिव अनुभव होना चाहिए.
EPIL Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
इंजीनियर (ई-0), मैकेनिकल- 30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (ई-1)- 32 साल
मैनेजर – 35 वर्ष
सीनियर मैनेजर – 42 साल
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com