Crimeजुर्मदेश

मायके जा रही महिला का 2 युवकों ने किया अपहरण, गैंगरेप के बाद हत्या कर शव के साथ किया ऐसा खिनौना काम

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला के अपहरण, गैंगरेप और हत्या (Kidnapping, gang rape and murder) की वारदात सामने आई है. यहां अपने पीहर जा रही एक महिला का दो युवकों ने अपहरण कर पहले उससे गैंगरेप किया. बाद में दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर लाश को सूखे कुंए में फेंक दिया.

वारदात के बाद मचे हड़कंप को देखते हुये पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में से एक आरोपी 15 दिन पहले ही बालिग हुआ है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम 35 वर्षीय एक महिला के परिजन ने रामगढ़ पचवारा थाने में रिपोर्ट दी थी.

रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी अपने ससुराल जयपुर से अपने पीहर दौसा आने के लिए निकली थी. लेकिन वह वहां नहीं पहुंची. उसकी सभी जगह तलाश कर ली गई, लेकिन कोई पता नहीं लगा. इस पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज उसकी तलाश शुरू की.

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नजर आई थी महिला

मेहरड़ा ने बताया कि इसके लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. पुलिस जांच में सामने आया कि सोनड़ में गोपालपुरा गांव की ओर जाने वाले मोड़ पर स्थित गणपति होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में महिला एक बच्चे के साथ वहां खड़ी नजर आई.

बाद में वह जयपुर नंबर की संदिग्ध कार में जाती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाकर बच्चे की पहचान कर उससे तसल्लीपूर्वक पूछताछ की. इस पर बच्चे ने बताया कि वह उस महिला के साथ कार में बैठा था. कार सवार उसे गांव में छोड़ गए और महिला को अपने साथ आगे ले गए.

दुपट्टे से महिला का गला घोंट दिया था

पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल कार चालक कालूराम मीना को डिटेन कर पूछताछ की. इस पर कालूराम ने बताया कि उसने अपने साथी संजू मीणा के साथ मिलकर महिला को अगवा किया था. उसके बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

महिला ने जब इसकी जानकारी परिजनों को देने की बात कही तो उन्होंने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. पीड़िता की हत्या कर उसका शव बस्सी थाना इलाके के नई का नाथ के जंगल में एक सूखे कुएं में फेंक दिया था.

गैंगरेप के दोनों आरोपी 10वीं फेल हैं

बाद में पुलिस ने कालूराम की निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया. इसके बाद मंगलवार को तकनीकी सहायता से जांच-पड़ताल दूसरे आरोपी संजू मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी संजू 10 अप्रैल को ही बालिग हुआ है. दोनों आरोपी 10वीं फेल हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बीजेपी की जांच टीम पहुंची थी पीड़िता के घर

इस मामले को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया था.

कमेटी मंगलवार को मृतका के पीहर गई थी. वहां उन्होंने मृतका के परिजनों से बात की और घटना से जुड़े तथ्य जुटाये. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि दौसा की घटना से एक बार फिर प्रदेश शर्मसार हो गया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button