chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्घटना

हाथी ने श्रमिक को पटक-पटक कर मार डाला: वन क्षेत्र में फेंसिंग के लिए पहुंचा था अधेड़; 18 हाथी क्षेत्र में मौजूद

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सोमवार सुबह हाथी ने एक श्रमिक को पटक कर मार डाला। श्रमिक वन क्षेत्र में फेंसिंग करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा खान वन परिक्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक,

महासमुंद जिले का रायतुम निवासी दयाराम (50) पुत्र बुढ़ान सोमवार सुबह करीब 6 बजे बलौदबाजार में खान वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 185 में तार फेंसिंग करने के लिए जा रहा था।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया। बचने के लिए दयाराम भागा, लेकिन हाथी ने पकड़ लिया। इसके बाद दयाराम को सूंड़ से उठाकर पटक दिया।

जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि दयाराम वन विभाग का ही कर्मचारी था या नहीं।

फिलहाल सुबह-सुबह हाथियों के क्षेत्र में वितरण के चलते लोगों में फिर दहशत है। DFO केआर बढ़ाई ने बताया कि क्षेत्र में 18 हाथी विचरण कर रहे हैं। क्षेत्र वन विकास निगम का है। वहां कटाई और फेंसिंग के लिए जा रहा था।

अभी तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। बाद में सरकारी योजना के तहत करीब 6 लाख रुपए तक परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button