बरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मानसिक मंदित अस्पताल के एक कर्मचारी की हत्या कर शव जला कर अस्पताल के अंदर ही कैंपस में फेंक दिया। मंगलवार देर रात जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
जानकारी पर कोतवाली पुलिस के साथ ही अफसर मौके पर पहुंचे तो नग्न हालत में जला हुआ शव देख दंग रह गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त अस्पताल के ही कर्मचारी महेश चंद्र बाल्मीकि के रूप् में की।
फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। पुलिस की माने तो मामला हत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
कैंपस का ही हो सकता है हत्यारा
कोतवाली पुलिस की माने तो रात में 8 बजे करीब मानसिक मंदित अस्पताल के कुछ लोग कैंपस के अंदर ही टहल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग अस्पताल के अंदर एक खाली कैंपस के पास पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके मुंह से चीख निकल गई।
उन्होंने देखा कि एक युवक का शव अर्द्धनग्न हालत में पड़ा है। युवक को जलाकर मारा गया है। अस्पताल के लोगाें को जैसे ही यह बात पता चली तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इसी दौरान किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के साथ ही SP सिटी रविंद्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान पड़ताल और पूछताछ के बाद लोगों ने शव की शिनाख्त अस्पताल कर्मचारी महेश चंद्र बाल्मीकि के रूप में हुई।
वहीं शव के शरीर पर सिर्फ पैंट मिली वह भी पूरी तरह से जल चुकी थी। मौजूद लोगों को आशंका है कि किसी ने कैंपस के अंदर ही उसकी हत्या की फिर शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया लेकिन शव के शरीर से सिर्फ कपड़े जल सके शव पूरी तरह से जल नहीं सका।
फिलहाल पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनोें को दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस अब इस घटना का पर्दाफाश करने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि कैंपस के अंदर ही रहने वाले लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com