Crimeजुर्मदेश

ऑटो ड्राइवर का मर्डर: अपराधियों ने सिर में गोली मार उतारा मौत के घाट, पत्नी का चल रहा था अवैध संबंध

पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने मंगलवार की अहले सुबह ऑटो चालक को गोलियों से भून डाला। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार के दिन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना का कारण मृतक की पत्नी से उसके साढू के अवैध संबंध का मामला बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नौबतपुर निवासी मलाही खंडा निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है।

वह नौबतपुर और मसौढ़ी के बीच ऑटो चलाता था। पांच भाइयों में गुड्डू कुमार सबसे छोटा भाई था। आसपास के लोगों ने बताया कि गुड्डू पिछले कुछ वर्षों से आप अपनी पत्नी को लेकर काफी परेशान था।

आरोप यह है कि गुड्डू की पत्नी का उनके साढू से अवैध संबंध था। इसे लेकर गुड्डू कुमार अपनी पत्नी को मारपीट करता था। सोमवार की रात ऑटो लेकर वह अपने घर पहुंचा और खाना खाने के बाद ऑटो में ही सो गया।

मंगलवार की सुबह गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने गुड्डू को सर में गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना नवलपुर थाने को दी गई। पुलिस हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बता रहे हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button