Crimeजुर्ममध्यप्रदेश

इंदौर में पति ने दोस्तों से गैंगरेप करवाया: लव मैरिज के दूसरे दिन पत्नी को दोस्तों के हवाले किया, बोला- इनको भी खुश कर दे

इंदौर में एक युवती से उसके पति ने गैंगरेप करवा दिया। वारदात लव मैरिज के दो दिन बाद की है। पति ने कहा- दोस्तों ने शादी कराने में बहुत मदद की है, इनको भी खुश कर दे। इसके बाद उसके दो दोस्तों ने युवती से रेप किया।

युवती की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। विदिशा के शमशाबाद की युवती (19) ने पुलिस को दिए बयान में कहा, छोटेलाल मीणा (24) शादी करने के नाम पर मुझे 9 अप्रैल को इंदौर लेकर आया। यहां मुझसे शादी की।

 इसके अगले ही दिन पति और उसके दो दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद पति ने कहा- दोस्तों ने उनकी शादी कराई है, इसलिए एक बार उन्हें भी खुश कर दे। इसके बाद आंनद मीणा (21) और दीपक मीणा (24) ने रेप किया। जब घर जाने की बात की तो धमकाने लगे कि अगर किसी को कुछ बताया तो भाई को मार डालेंगे।

TI इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक युवती और छोटेलाल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने इंदौर आजाद नगर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। यहां उसके दोस्त आंनद मीणा और दीपक मीणा भी उसके साथ आए। तीनों ने शराब पार्टी के बाद वारदात की। छोटेलाल और दीपक पिता के साथ किसानी का काम करते हैं। आनंद बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है।

विदिशा में दर्ज कराई गुमशुदगी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवती के परिवार ने विदिशा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके इंदौर में होने की सूचना मिलने पर परिजनों ने यहां आकर पुलिस की मदद से उसे ढूंढा। इस पर युवती ने अपनी आपबीती और तीनों युवकों की करतूत बताई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button