Crimeछत्तीसगढ़जुर्म

लूटने के लिए रोका और कर दिया मर्डर: रायपुर में तड़के 4 बजे 3 युवकों ने पीट-पीटकर कर दी मजदूर की हत्या, CCTV फुटेज से पकड़े गए

रायपुर में कैश व मोबाइल लूट की नीयत से एक मजदूर की हत्या कर दी गई। श्रमिका का रास्ता रोककर बदमाशों ने उसे इस कदर मारा कि कुछ ही देर में सड़क पर पड़े पड़े ही उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 इस घटना को अंजाम देने वालों की उम्र सिर्फ 18,23 और 21 साल है। मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके का है। बी एस यू पी कॉलोनी की तरफ जाने वाली हाईवे से लगी सर्विस रोड पर 13 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे इस कांड को अंजाम दिया गया।

तीनों बदमाशों ने साइकिल से अपने घर लौट रहे भीम निर्धा नाम के श्रमिक का रास्ता रोका। भीम के पास से कैश और मोबाइल लूटने की कोशिश की। जब कामयाब नहीं हो पाए तो तीनों ने मिलकर भीम को खूब पीटा रास्ते में पड़े पत्थरों से भी भीम पर हमला किया ।

उसकी जेब में पड़े कुछ रुपए और उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गए। एक दिन पहले ही पुलिस को सड़क किनारे भीम की लाश मिली। तब पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। जांच टीम को मारपीट के निशान मिले थे।

उसके पेट और छाती में काफी चोट आई थी। कमर के निचले हिस्से में सिर्फ अंडरवियर थी और पास में उसकी साइकिल और टिफिन पड़ा हुआ था। इसकी पैंट को भी बदमाशों ने कहीं फेंक दिया था।

पिछले 24 घंटे में जब पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें एक बाइक पर तीन युवक भागते नजर आए इसी के जरिए पुलिस तीनों बदमाशों तक पहुंची।

क्या पता था मर जाएगा

पुलिस ने इस मामले में 18 साल के यमन उर्फ अमन चतुर्वेदी, 23 साल के विजय घृतलहरे और 21 साल के ताराचंद उर्फ तारा को गिरफ्तार किया है । यह तीनों डीडी नगर इलाके के ही रहने वाले हैं ।

भीमा पर हमला करने के बाद उस से पीछा छुड़ाने की नियत से तीनों ने बुरी तरह से उसे पीट दिया था । इन्हें भी नहीं पता था कि उसकी मौत हो जाएगी। फिलहाल पुलिस अब इनसे केस के बारे में पूछताछ कर रही है। कुछ ही देर में इन्हें रायपुर की अदालत में पेश कर दिया जाएगा।

 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

 http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button