sportsखेल

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 5 हार के बाद भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में, रोहित कर चुके हैं वापसी

पुणे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2022 में अब तक लय हासिल नहीं कर सकी है. टीम को बुधवार को लगातार 5वीं हार मिली. एक मुकाबले में (MI vs PBKS) पंजाब किंग्स ने 5 बार की चैंपियन टीम को 12 रन से हराया. यह पंजाब की 5 मैचों में तीसरी जीत है.

टीम इसी के साथ टेबल में टाॅप-3 में भी पहुंच गई है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई सबसे निचले 10वें स्थान पर बनी हुई है. मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 198 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली.

जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. ओडियन स्मिथ को 4 विकेट मिले. कागिसो रबाडा ने भी 2 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस आईपीएल के 2 सीजन में शुरुआती 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले उसे 2014 में भी लगातार 5 हार मिली थी.

इसके अलावा 2012 में डेक्कन चार्जर्स, 2013 में दिल्ली कैपिटल्स और 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी लगातार 5 शुरुआती मैच गंवा चुकी हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुंबई की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है या नहीं.

रिकॉर्ड बताता है कि मुंबई की टीम ऐसा कर चुकी है. 2014 में भी टीम लगातार 5 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी. लेकिन इस बार टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. ऐसे में यह करना आसान नहीं होगा.

कोरी एंडरसन ने खेली थी आक्रामक पारी

2014 के आईपीएल के अंतिम लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था. राजस्थान ने पहले ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 189 रन का अच्छा स्कोर बनाया था.

संजू सैमसन और करुण नायर ने अर्धशतक लगाया था. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच 14.4 ओवर में मैच जीतना था. कोरी एंडरसन की आतिशी पारी खेलकर ना सिर्फ मुंबई को जीत दिलाई, बल्कि प्लेऑफ में भी पहुंचाया था.

9 चौका और 6 छक्का लगाया

न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 44 गेंद पर नाबाद 95 रन रन बनाए थे. उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के जड़े थे. यान 72 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे. अंबाती रायुडू ने भी 10 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के सहारे 30 रन बनाए थे.

कप्तान रोहित ने 11 गेंद पर 16 रन बनाए थे. मुंबई को अंत में एक गेंद पर 2 रन चाहिए थे. पहली गेंद खेल रहे आदित्या तारे ने जेम्स फॉकनर ने छक्का जड़कर यादगार जीत दिलाई थी. फॉकनर ने 3.4 ओवर में 54 रन दिए थे.

इसके अलावा शेन वाटसन ने 2 ओवर में 33 रन लुटाए थे. मुंबई की टीम अंत में 14 लीग में से 7 मैच जीतने में सफल रही थी. उसके और राजस्थान दोनों के 14-14 अंक थे. लेकिन अच्छे रनरेट के कारण वह प्लेऑफ में पहुंच गई थी.

लेकिन उसे एलिमिनेटर के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स से 7 विकेट से हार मिली थी और टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. फाइनल मुकाबला केकेआर ने जीता था. उसने फाइनल में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button