तेंदुए की लाश को कुत्तों ने नोच खाया: जंगल में मिला 3 दिन पुराना शव, भूख-प्यास से मौत होने की आशंका

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुए की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि उसका शव 2 से 3 दिन पुराना है। उसके शव को कुत्तों ने नोच खाया था। जिस वजह से शव के आस-पास खून ही खून फैला हुआ था।
वन विभाग ने आशंका जताई है कि तेंदुए की मौत भूख-प्यास की वजह से हुई होगी। मामला धमतरी वन परिक्षेत्र का है। गंगरेल से लगे रुद्री के पास बराड़ी गांव में दोपहर के वक्त लोग जंगल की ओर गए थे।
इसी दौरान उनकी नजर तेंदुए की लाश पर पड़ी थी। उन्होंने देखा था कि शव को कुत्ते नोच रहे थे। आस-पास खून ही खून ही फैला था। जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को तुरंत ही इस बात की सूचना दी थी।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर गई थी। वहीं डीएफओ मयंक पांडे भी मौके पर गए थे। वन विभाग का कहना है कि शव 2 से 3 दिन पुराना है। विभाग ने आशंका जताई है कि तेंदुए की मौत अधिक-समय तक भूखे प्यासे होने के कारण हुई होगी।
शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले में जांच भी जारी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com