हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार दोपहर को जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट हुई, सुबह 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर बैंक से निकली थी। लूटपाट के वक्त 2 करोड़ 92 लाख रुपए शेष थे। 30 लाख रुपए अलग रखे होने के कारण लूटने से बच गए।
अर्बन एस्टेट पुलिस ने CMS कैश कंपनी के कैशियर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। देर रात तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई थी। एसपी रोहतक ने लुटेरों के बारे में सूचना देने वालों को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस की कई टीमें दोनों लुटेरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हैं। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। खास बात है कि 4.73 करोड़ की भारी भरकम कैश की सुरक्षा में केवल एक डोगा गन वाला गार्ड तैनात था।
इससे पहले की वह कुछ कर पाता, लुटेरों ने गोली मार दी। उसकी गन भी छीन ले गए। चार कर्मचारी बड़ी लापरवाही के साथ सड़कों पर करोड़ों रुपए खुलेआम अपने साथी कर्मियों को देते या फिर ATM में लोड करते घूम रहे थे।
न तो उनको सुरक्षा की चिंता थी और न ही लूट का भय। बदमाश मात्र 5 मिनट में करोड़ों लूट कर फरार हो गए। गार्ड को गोली लगी तो तीन अन्य कर्मी मौके से भाग गए।
कैसे लूटे 2.62 करोड़-जानिए कैशियर की जुबानी
रोहतक में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-1 में जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख की भारी भरकम रकम लूटी गई, उसके कैशियर भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी शशी प्रकाश ने सुबह से लेकर लूट के वक्त की पूरी वारदात का ब्यौरा पुलिस को दिया है। यहां उसने पुलिस को जो कुछ बताया, वह ज्यों की त्यों भास्कर के पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।
शशी प्रकाश के साथ 3 और कर्मचारी जिनमें एक गार्ड, एक वैन ड्राइवर व एक अन्य कैशियर था। इन्होंने कैश वैन एटीएम वाली मार्केट से बाहर मेन रोड पर रोकी थी, जहां दोनों बदमाशों को वारदात करने में आसानी हुई।
रास्ते में दिए 1.26 करोड़ रुपए
मैं शशी प्रकाश पुत्र ज्ञान सिंह गांव खरक खुर्द जिला भिवानी का रहने वाला हूं। मै बतौर कैशियर CMS कम्पनी रोहतक मे तैनात हूं। हमारी कम्पनी का कार्य बैंक से पैसा लेकर अलग-अलग जगह बने ATM मे पैसे डालने का कार्य है।
रोजाना की तरह आज मै समय करीब 9:30 A.M पर अपने साथी कर्मचारियों कैशियर प्रदीप पुत्र सुरेश कुमार निवासी श्री रामनगर कालोनी सुनारियां चौक रोहतक,गनमैन रमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव टिटौली और
चालक जयदीप पुत्र ईश्वर निवासी गांव मदीना गिन्दरान पाना के साथ कैश वैन नंबर HR-37D -1497 बोलरो मे 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर चला था। जिन रुपयों मे HDFC BANK डी पार्क पर हमारी कम्पनी नंबर-3 को 50 लाख रुपए और पार्टी-1 को 76 लाख रुपए दिए गए।
ATM में डाले 55 लाख रुपए
शशी प्रकाश ने आगे बताया कि उसके बाद शीला बाई पास रोहतक पर HDFC बैंक के ATM मे 25 लाख रुपए डाले थे। फिर सेक्टर-3 रोहतक में पहुंच कर HDFC बैंक के एक अन्य ATM मे 30 लाख रुपए डाल दिये। फिर समय करीब दोपहर 1 बजे हम अपनी कैश वैन लेकर सेक्टर-1 रोहतक मे AXIS बैंक के ATM पर पैसे रोडालने के लिये पहुंचे।
सेक्टर-1 में ये हुआ
शशी के अनुसार उस समय हमारे पास 2 करोड़ 92 लाख रुपए कैश वैन में थे। हमने गाडी से नीचे उतर कर कैश केबिन को खोला और कैश निकालने लगे। इसी समय 2 युवक, जिन मे से एक ने मुंह पर सफेद रंग की पट्टी बांध रखी थी और दूसरा अपने मुंह पर काले रंग का कपडा बांधे हुआ था।
दोनों हमारी तरफ आये और उन मे से एक व्यक्ति ने हमारे गनमैन रमेश पर गोली चला दी, जो गोली रमेश को लगी। उन दोनों ने रमेश की बन्दूक (डोगा) को छिन लिया।
इसके बाद कैश वैन मे रखे 3 लोहा बॉक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 92 लाख रुपए रखे थे। उनमें से 2 बाक्स व एक बैग ले कर अपनी काले रंग की मोटरसाइकिल पर बैठ कर रुपए से भरे 2 लोहा बाक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपए थे, को लेकर मौके से फरार हो गये।
गनमैन को लगी दो गोली
शशी के अनुसार लुटेरों के फरार होते ही हमारे कर्मचारी जयदीप ने डायल 112 पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर पुलिस मौके पर आई। गनमैन रमेश को इलाज के लिये PGI ले गई। उसे दो गोली मारी गई थी।
डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। शशी कुमार ने दो नौजवान लड़कों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करके लूटा गया पैसा बरामद करने की गुहार पुलिस को लगाई है।
ये पहुंचे थे मौके पर
शाम को 4.45 बजे लिखी डायरी में रोहतक सेक्टर-1 पुलिस चौकी के ASI राजेंद्र ने लिखा है कि शुक्रवार दोपहर को वे चौकी में थे। इसी दौरान टेलीफोन से सूचना मिली कि सेक्टर-1 AXIS बैंक के ATM पर कैश डालने आए कर्मचारी को गोली मार कर कैश छीना गया है।
इसके बाद वह HC सुरेश और SPO विनय को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। वहां पर शशी प्रकाश ने लूटपाट की पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने इसके बाद पूरे हालात की जानकारी एसएचओ को दी।
बाद में आईजी ममता सिंह और एसएसपी रोहतक उदयवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में वारदात को लेकर धारा 394,397,307,379B ,34 IPC और 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये बताया एसपी ने
एसपी उदयवीर सिंह मीणा ने कहा कि कैश बैन तीन बैंकों का पैसा लेकर अलग-अगल एटीएम में डिस्ट्रीब्यूट कर रही थी। जब वैन यहां आकर रूकी तो उसके पीछे दो बाइक वाले खड़े थे। उन्होंने पता था कि यहां पे कैश डिस्ट्रीब्यूट होना है।
कर्मचारी जैसे ही वैन से कैश निकालने लगे तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी। जबकि 3 कर्मचारी इधर-उधर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने संदूक को बोरे में डाला और फिर बाइक पर रखकर फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं वह खतरे से बाहर है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई। बाइक का नंबर भी मिल गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफ़ाश करेंगे।
PNB को भी बनाया निशाना
रोहतक में शुक्रवार को PNB बैंक के ATM से भी कैश निकालने का प्रयास हुआ था। मशीन नहीं टूट पाई और सर्विलांस सिस्टम के चलते चोर खाली हाथ लौट गए। इस वारदात को लेकर अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) तिलक नगर की शाखा प्रबंधक संगीता ने केस दर्ज कराया है।
विजय नगर निवासी संगीता ने बताया कि 8 अप्रैल को प्रात 12:36 पर उसे E सर्विलांस के माध्यम से सेक्टर -3 पीएनबी ATM मे 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई। वहां पहुंचने पर पता चला कि ATM के शटर का ताला टूटा हुआ था।
चोरों ने ATRM को तोड़ने का प्रयास किया था। परन्तु इस प्रयास मे वो सफल नही हो पाए। ATM का आउटर कवर चोरों ने तोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद वे फरार हो गए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com