अंतरराष्ट्रीयजुर्मदेश-दुनिया

यूक्रेन में रूसी सैनिकों की ‘बर्बरता’ से भारत भी परेशान! यूएन में की स्वतंत्र जांच की मांग

यूक्रेन के बुचा शहर में सामूहिक कब्रिस्तान मिला है जिसमें कई यूक्रेनी नागरिकों को एक साथ दबाए जाने का दावा किया गया है। भारत ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए स्वतंत्र जांच की मांग का समर्थन किया है।

यूक्रेन के बुचा शहर में यूक्रेनी नागरिकों की सामुहिक हत्या की निंदा करते हुए भारत ने मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की वकालत की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा- हाल में यूक्रेन के बूचा शहर में लोगों की हत्या किए जाने की खबर आ रही है जो काफी विचलित करती हैं। हम एक सुर में इस हत्याकांड की निंदा करते हैं और मामली की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही भारत ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध तुरंत खत्म हो जाना चाहिए।

गौरतलब है कि रूस द्वारा कब्जाए गए शहर बूचा में एक बहुत बड़ी कब्र मिली है। माना जा रहा है कि इस कब्र में यूक्रेनी जनता को मारकर डाल दिया गया है। इस घटना ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद अंतराष्ट्रीय समुदाय रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी करेगा। यही नहीं, आने वाले दिनों में ये मामला इंटरनेशलन क्रिमिनल कोर्ट में भी जा सकता है।

यूक्रेन समेत कई पश्चिमी देश रूसी सैनिकों पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगा रहे हैं। बूचा से आ रही तस्वीरों को ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और नाटो सदस्यों ने भयानक बताया है। तस्वीरों में लोगों की लाशें सड़कों पर बिछी नजर आ रही है। अमेरिका ने इन तस्वीरों को वॉर क्राइम करार देते हुए रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को वॉर क्रिमिनल तक कह दिया है। अमेरिका ने मांग की है इन युद्ध अपराधों के खिलाफ अंतराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई की जाए।

रूस ने इन तस्वीरों और वीडियो को झूठा और भ्रामक बताते हुए कहा है कि अंतराष्ट्रीय नेता वीडियो और फोटो के आधार पर कोई बयान देने से पहले हमारा पक्ष भी जरूर सुनें। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि रूसी सैनिक आम लोगों पर टैंक चढ़ा रहे हैं और बच्चों के सामने उनकी मां का रेप कर रहे हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button