चेन्नई: तमिलनाडु के कुन्नाथुर में रिश्तेदार ने ही 15 साल की नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. रेप का खुलासा तब हुआ जब छात्रा को पढ़ाने वाली टीचर हेमलता ने उसे स्कूल में थका हुआ और परेशान देखा. इसके बाद महिला टीचर ने नाबालिग से पूछताछ की, तो उसने बताया कि जब वो घर में अकेले होती है तो उसके चाचा का बेटा उसका यौन शोषण करता है.
इतना ही नहीं उस बच्ची ने ये भी बताया कि एक बार अकेली होने पर चाचा के बेटे और उसके नौ दोस्तों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार (गैंगरेप) किया. महिला टीचर यह सब सुनकर बुरी तरह चौंक गई.
स्तब्ध शिक्षक ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य को दी, जिन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णप्रिया को इसके बारे में बताया. इसके बाद पुलिस बुलाई गई. नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए मुंडियाम्बक्कम सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अब विल्लुपुरम महिला पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बच्ची की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके रिश्तेदार और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि मामले की जानकारी होते ही सात आरोपी फरार हो गए जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com