छत्तीसगढ़राजनीति

BJP के Ex MLA बांटेगे 20 हजार करोड़ रुपये, हर वोटर को मुफ्त में मिलेगा पैसा, जानें- क्या है योजना?

रायपुर/सरगुजा. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक प्रोफेसर गोपाल राम ने क्षेत्र की जनता को 20 हजार करोड़ रुपए बांटने का वादा किया है. उनका दावा है कि वे हर मतदाता को दो-दो लाख रुपए देंगे. इसके लिए बकायदा गांव-गांव घूमकर अभियान चला रहे हैं.

दावा है कि यह रकम उन्हें रिजर्व बैंक और DRDO उपलब्ध कराएगा. प्रोफेसर ने कहा कि रिजर्व बैंक ने तो उनके एक्सिस बैंक के खाते में रकम ट्रांसफर भी कर दी है. KYC पूरी कर वह 2 अप्रैल से रकम का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू करे देंगे. विधायक के इस दावे की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.

दरअसल, प्रोफेसर गोपाल राम 1998 में सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. इसके बाद BJP ज्वाइन कर ली और उन्हें 2018 में टिकट मिला, लेकिन हार गए. अब एक बार फिर प्रोफेसर गोपाल राम चर्चा में हैं.

इस बार चर्चा उनके चुनाव को लेकर नहीं, बल्कि अपने रुपए बांटने के दावे और वादे को लेकर है. इसमें मतदाता के परिवार के 16 साल से बड़े बच्चों को एक लाख और उससे छोटे सभी बच्चों को 50 हजार रुपए देने का वादा भी शामिल है.

रकम बांटने का दावा क्यों?

आखिर पूर्व विधायक प्रोफेसर गोपाल राम इतनी बड़ी रकम बांटने का दावा या वादा क्यों कर रहे हैं. इसका जवाब भी वह देते हैं. गोपाल राम कहते हैं कि कोरोना के कारण बहुत से लोगों को रोजगार चला गया.

कई लोगों का स्वर्गवास हो गया. लोगों के सामने तमाम परेशानियां आ गईं. इन रुपयों के जरिए वह गरीबों का कुछ भला करना चाहते हैं. जिससे वह अपनी आजीविका को बेहतर बना अच्छा जीवन यापन कर सकें.

रिजर्व बैंक और डीआरडीओ से रकम मिलने का दावा

विधायक प्रोफेसर गोपाल राम से जब पूछा गया कि इतने रुपए आखिर आएंगे कहां से तो उन्होंने जवाब दिया कि रिजर्व बैंक ने उनके खाते में रुपए ट्रांसफर किए हैं. यह उनके किसी बिजनेस से जुड़ा मामला हैं. इसके अलावा DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन से मिलेंगे.

उन्होंने खुद को DRDO का सदस्य भी बताया है. साथ ही कहा कि अभी सेंट्रल बैंक खाता धारकों की लिस्ट बनाई गई है. इसके बाद अन्य बैंकों भी लिस्ट बनाएंगे. उनकी बैंकों के मैनेजर से भी इस संबंध में बात हो गई है. हालांकि क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से विधायक को स्वास्थ्यगत कुछ परेशानियां हैं, जिसके बाद वे इस तरह के वादे कर रहे हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button