‘RRR’ के तूफान और ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आंधी में मालामाल हुआ बॉक्स ऑफिस में हुई में ताबड़तोड़ कमाई

कोरोना की तीसरी लहर थमते ही बॉक्स ऑफिस फिर से गुलजार हो गया है. बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्में दर्शकों को पसंद आ रही हैं और बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस में अपनी बादशाहत कायम कर रही है. इस फिल्म की कमाई पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का असर नहीं दिख रहा है.
‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दिन 20.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने दूसरे दिन और ज्यादा कमाई की और 23.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इससे पता चलता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बावजूद हिंदी ऑडियंस ‘आरआरआर’ को पसंद कर रही हैं.
‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस में दिखाया दम
तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया, ‘आरआरआर ने दूसरे दिन हुंकार भरी. मल्टीप्लेक्स में दूसरे दिन बड़ा मुनाफा देखने को मिला. सिंगल स्क्रीन भी कमाल कर रही है. तीसरे दिन बड़ी कमाई की उम्मीद है. फिल्म वीकेंड पर 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. शुक्रवार को 20.07 करोड़ कमाए. शनिवार को 23.75 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने भारत में 43.82 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.’
दर्शक अभी भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखना कर रहे हैं पसंद
दूसरी ओर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के 16वें दिन भी कमाई में इजाफा हुआ है. दर्शक अभी भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं. जिस दिन ‘आरआरआर’ रिलीज हुई थी, उस दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 4.50 का कलेक्शन किया था, जबकि उसके अगले दिन यानी शनिवार को फिल्म ने ढाई-तीन करोड़ ज्यादा कमा लिए थे.
‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी ‘आरआरआर’
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 16 दिनों में 219 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, हालांकि 300 करोड़ तक पहुंचा अब फिल्म के लिए मश्किल लग रहा है. इस फिल्म के जरिये कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और पलायन को दिखाया गया है. ‘आरआरआर’ अभी जिस तरह की कमाई कर रही है, उससे लगता है कि यह ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com