-एनयूएलएम के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत कार्यो में धीमी गति पर फटकार
भिलाई नगर / भिलाई निगम के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक लिये जिसमें एनयूएलएम के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास तथा स्वरोजगार कार्यक्रम घटक की प्रगति कम होने पर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने तथा प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम आयुक्त ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम घटक, सामाजिक गतिशीलता एवं सस्थागत विकास घटक की प्रगति देखी ।
और प्रगति कम होने पर सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस, मिशन मैनेजर एकता शर्मा, नलिनी तनेजा, अमन पटले, शिबा राबर्ट एवं बैठक में उपस्थित सी.ओ. को संचालित कार्यो की जानकारी लेते हुए ।
कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये अन्यथा कार्यवाही की चेतवानी भी दी। सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त प्रकाश सर्वे ने गौठान में मवेशियों के लिए अधिक से अधिक पैरा दान कराने के काम में जोर देने कहा, गौठान में निरंतर प्रक्रिया के तहत वर्मी कंपोस्ट की क्वालिटी पर फोकस करने कहा।
इसके अलावा स्व सहायता समूह का गठन, स्व सहायता समूह का आवर्ती निधि, क्षेत्र स्तरीय संगठन का गठन, क्षेत्र स्तरीय संगठन का आवर्ती निधि एवं शहर स्तरीय संगठन बनाने के कार्यो में धीमी गति पाए जाने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए ।
स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों में तत्काल सुधार लाते हुए सत प्रतिशत प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
गोबर से निर्मित उत्पाद तैयार करे
बैठक में आयुक्त ने गौठान संचालन करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को गौठान में सब्जी उत्पादन, वर्मी खाद, अगरबत्ती, घरेलू सामग्री जैसे अधिक से अधिक उत्पाद तैयार कर बाजार में विक्रय करने के निर्देश दिए ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com