छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

अतिक्रमण पर लंबे समय से चल रहा विवाद समाप्त, नाले की जमीन पर बने 60 फीट लंबा अपार्टमेंट की दीवार को ढहाया

– 13 फीट चैड़ाई वाला नाला निर्माण का रास्ता हुआ साफ

रिसाली / मैत्रीकुंज में चल रहे नाला निर्माण कार्य में बाधा बना अतिक्रमण सोमवार को हटा दिया गया। लगभग 60 फीट लंबाई वाले बाऊंड्रीवाल को गिराने महापौर शशि सिन्हा व निगम आयुक्त आशीष देवांगन पहुंचे थे। मलबा हटाने के बाद नाला निर्माण कार्य दोबारा शुरू होगा।

लंबे समय से चले आ रहे आकृति अपार्टमेंट व निगम प्रशासन के बीच विवाद का पटाक्षेप हो गया। निगम के अधिकारियों ने आकृति अपार्टमेंट का 60 फीट बाऊंड्रीवाल ढहा दिया। उल्लेखनीय है कि नाला के शुरूआत में पहले वर्मा परिवार ने अतिक्रमण किया था। इसे हटाने के बाद विवाद गहरा गया।

पार्टमंेट के मालिक का कहना था वह अपने हिस्से की जमीन पर बाऊंड्रीवाल बनाया। विवाद के चलते नाला निर्माण कार्य बीच में ही अटक गया था। अतिक्रमण हटाते समय मौके पर एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, सहायक अभियंता आर.के. जैन, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा व संजय वर्मा उपस्थित थे।

निगम को केवल 5 फीट जगह मिल रही थी

मैत्रीकुंज में बनाए जा रहे नाला की चैड़ाई 13 फीट है। नाला के दोनो ओर 1-1 फीट जगह छोड़ना है। आकृति अपार्टमेंट के मुख्य गेट के पास चैड़ाई तो ठीक थी, लेकिन कुछ दूरी पर निगम के पास केवल 5 फीट जगह मिल रही थी। अपार्टमेंट का बाऊंड्रीवाल होने की वजह से काम रूक गया था।

सीमांकन के बाद हटाया अतिक्रमण

कार्य रूकने के बाद कागजी विवाद शुरू हो गया था। अपार्टमेेंट के मालिक का कहना था कि वह अपने हिस्से की जमीन पर काबिज है। निगम प्रशासन द्वारा सीमांकन कराने के बाद बिल्डर ने सहायोग करना शुरू किया। राजस्व विभाग द्वारा चर्चा करने के बाद अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण कभी बाधा नहीं बनेगा

मौके पर पहुंची महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि रिसाली निगम गठन के बाद क्षेत्र को संवारने लगातार प्रयास किया जा रहा है। विकास कार्य में अतिक्रमण का बाधा कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। थोड़ा सा अतिक्रमण हटाने से लाखों का भला होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button