Crimeजुर्मदेशनई दिल्ली

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चार वॉन्टेड अपराधी दबोचे गए

नई दिल्ली: दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर में दो लुटेरे हरि किशन और विक्रम सिंह गोली लगने से घायल हुए हैं. दोनों के पैर में गोली लगी है.

शाहदरा जिले के डीसीपी सत्यसुंदरम ने बताया कि उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि लूट में शामिल कुछ बदमाश सीमापुरी इलाके में बाइक पर घूम रहे हैं. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए तुरंत तीन टीमें बनाई गई. एक टीम जिसे इंस्पेक्टर विकास लीड कर रहे थे, उन्होंने प्लान के मुताबित 70 फुटा रोड सीमापुरी पर बैरिकेडिंग कर दी.

सब इंस्पेक्टर एसआई प्रशांत की दूसरी टीम बैरिकेड से करीब 200 मीटर आगे मौजूद थी. जिससे बदमाश बचकर न भाग सकें. तीसरी टीम जिसे की सब इंस्पेक्टर विनीत लीड कर रहे थे. उसे बैरीकेड से 200 मीटर पीछे लगाया गया था. पहली टीम की जिम्मेदारी थी कि वह बदमाशों की पहचान करे और उनके पीछे पीछे बैरीकेड तक आए.

इस दौरान बदमाश अगर पीछे भागने की कोशिश करें तो उन्हें मौके पर ही दबोच लिया जाए. पुलिस के मुताबिक 11 और 12 मार्च की आधी रात के समय पुलिस की नजर जब इन बदमाशों में पड़ी तो उन्हें रुकने का इशारा किया गया. लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर 3 राउंड गोली चला दी और भागने की कोशिश करने लगे.

लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए और उनकी दोनों बाइक गिर पड़ीं. इसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे, 37 कारतूस, हथौड़ा, मिर्च स्प्रे और दो बाइक बरामद की है. दोनों बाइक पर जाली नबंर प्लेट लगी हुई थी.

डीसीपी सत्यसुंदरम ने बताया कि 28 जनवरी को इन रॉबर्स ने मानसरोवर पार्क इलाके में एक टैक्स एजेंट से 3 लाख की लूट की थी. इस घटना के बाद इनको पकड़ने के लिए पुलिस दिल्ली से अलीगढ़ तक पहुंची थी और उस दौरान पुलिस ने करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे लेकिन उनकी पकड़ से भागने में कामयाब हो पाए थे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button