chhattisgarhभिलाई

जनचौपाल व नागरिकों की शिकायतों का करे त्वरित निराकरण – आयुक्त

भिलाईनगर / भिलाई नगर निगम आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रख कर शहर की सफाई एवं शौचालयों की व्यवस्था पर विशेष अभियान चलाकर कार्य करे, ताकि निगम भिलाई इस बार भी देश में अपना स्थान बनाये। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सघन बस्ती में पर्याप्त पेयजल पहुॅचे इस हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कर लेवें।

आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उक्त बात कही उन्होने आगे कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भिलाई निगम पहुॅचे तो उन्हे हमारा शहर स्वच्छता के हर मापदण्ड पर खरा दिखना चाहिए।

इसके लिए निगम को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा तथा जनप्रतिनिधि एवं नगर वासियों को भी स्वच्छता के कार्य में जोड़े, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने स्वच्छता कार्य के लिए पृथक से बैठक रखकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

आयुक्त ने बैठक की शुरूवात अन्य पिछड़ा वर्ग एवं कमजोर आय वर्गो का घर-घर किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य का जोनवार प्रगति की जानकारी से कि उन्होने शासन की महत्व योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी तथा वर्मी खाद सहित गोबर से बनने वाले अन्य उत्पाद की जानकारी ली तथा आगामी वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये।

शहर में लगे बेतरतीब ठेले खोमचों को हटाकर यातायात को सुगत बनाने तथा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारो के विरूद्व कार्यवाही करने को कहा।

आयुक्त सर्वे ने मुख्यमंत्री के घोषणा के कार्यो के प्रगति, मोर मकान, मोर चिन्हारी, शहरी अजीविका मिशन के कार्य, पौनी पसारी योजना, ट्रैफिक सिग्नल, रेन वाटर हार्वेसटिंग तथा स्व सहायता समूह द्वारा तैयार खाद्य पदार्थो की बिक्री को बढ़ावा देने कलेक्टर जनचौपाल, प्रधान मंत्री कार्यालय में दर्ज शिकायत समय सीमा के लंबित शिकायत पत्रों की समीक्षा कर शीध्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी उपायुक्त सुनील अग्रहरी, अधीक्षण अभियंता यु.के.धनेन्द्र, दीपक जोशी, जोन आयुक्त मनीष कुमार, पुजा पिल्लई, येशा लहरे, प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, टी.के.रणदीवे, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, भवन अधिकारी हिमान्शु देशमुख, सहायक अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button