
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोन्दला में बेटे ने माता-पिता की हत्या कर शव को घर में दफना दिया है। घटना चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। अपचारी बालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
प्रांरंभिक सूचनाओं के अनुसार घटना कि सूचना ऐराम सिंह ने दी। जिसके अनुसार 50 वर्षीय जयराम सिंह और 45 वर्षीया फूल सुंदरी सिंह की हत्या कर उनके शव उन्हीं के घर में गाड़े गए है। पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार हत्या का आरोप मृतक दंपति के नाबालिग पुत्र पर लगा है।
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने उदयपुर पुलिस को उक्ताशय की सूचना मिलने की पुष्टि की है और जानकारी दी है कि घटना स्थल के लिए उदयपुर की पुलिस टीम रवाना हो गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com