कोरोनाछत्तीसगढ़दुर्ग

शहर में चित्रकार संघ ने शुरू किया यह अभियान यह कार्य…   

विधायक, महापौर की उपस्थिति में इंदिरा मार्केट से प्रारंभ किये अभियान  

दुर्ग – विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में छ0ग0 मूर्तिकार चित्रकार संघ ने इंदिरा मार्केट इंदिरा प्रतिमा के पास से पूरे शहर के प्रत्येक वार्डाें को सेनेटाईज करने अभियान प्रारंभ किये ।

शहर में चित्रकार संघ ने शुरू किया यह अभियान यह कार्य...   

विधायक, महापौर ने छ0ग0 मूर्तिकार, चित्रकार संघ को इस पहल के लिए धन्यवाद दिये । विधायक, महापौर ने संयुक्त रुप से कहा जिला प्रशासन, निगम प्रशासन के साथ अब जागरुक लोग भी शहर के स्वास्थ्य की सुरक्षा और लोगों को सुरक्षित करने आगे आ रहे हैं।

शहर में चित्रकार संघ ने शुरू किया यह अभियान यह कार्य...   

इस कड़ी में छ0ग0 मूर्तिकार, चित्रकार संघ का यह कार्य प्रशंसनीय है। उनसे अनुरोध है कि वे शहर के प्रत्येक वार्ड जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर उनके क्षेत्र को सेनेटाईज करें । सेनेटाईजिंग के दौरान संघ के पदाधिकारी जनता को संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक करने के साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करेगें ।  

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button