
प्रत्येक जोन कार्यालय में हेल्प डेस्क की हुई स्थापना
भिलाई – नगर पालिक निगम भिलाई के समस्त जोन कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह अपने नजदीकी जोन कार्यालय में पंजीयन कर्ता से संपर्क करके टीकाकरण के लिए अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए है जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा है वह पोर्टल से अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं। परंतु जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर सभी जोन कार्यालय में पंजीयन कर्ता की नियुक्ति जोन आयुक्त ने की है।

उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु CG Teeka पोर्टल तैयार किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस पोर्टल का उद्घाटन लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इस पोर्टल में हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की फैसिलिटी नहीं है, ऐसे हितग्राहियों के लिए नगर पालिक निगम भिलाई ने उनके पंजीयन कराने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी है। जहां ऐसे लोग जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा नहीं है वह सीधे नजदीकी जोन कार्यालय में पहुंचकर निगम के पंजीयन कर्ता से अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर के लिए मनीष हरपाल मोबाइल नंबर 7580835911, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के लिए सतीश प्रजापति मोबाइल नंबर 9827768236 एवं सतीश पंडित मोबाइल नंबर 7898082601, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के लिए राजेश्वरी वर्मा मोबाइल नंबर 9109820235, जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर के लिए सुदेश दास मोबाइल नंबर 7987960532 एवं जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 निगम कार्यालय के लिए एकता वैष्णव मोबाइल नंबर 8269348887 को हितग्राहियों का पंजीयन कराने के लिए नियुक्त किया गया है यह सभी कर्मचारी हेल्प डेस्क के माध्यम से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा नहीं है ऐसे लोगों का पंजीयन कार्य करेंगे।