दुर्ग

हाउस एलाटमेंट तक घर खोजने की अधिकारियों की असुविधा होगी दूर, पीडब्ल्यूडी का ट्रांजिट हास्टल तैयार

-मुख्यमंत्री शीघ्र करेंगे लोकार्पण, ग्राउंड फ्लोर के साथ तीन और फ्लोर हैं ट्रांजिट हास्टल में

-52 यूनिट हैं ट्रांजिट हास्टल में, पीडब्ल्यूडी करेगा संचालन

-कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पहुंचे भवन के निरीक्षण के लिए

दुर्ग / पीडब्ल्यूडी का ट्रांजिट हास्टल बनकर तैयार हो गया है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे। ट्रांजिट हास्टल के बन जाने से ट्रांसफर पर जिले में आये अधिकारियों को सुविधा होगी। घर के एलाटमेंट के पूर्व तक वे हास्टल में ठहर सकेंगे।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन में फर्नीचर आदि सुविधाओं के संबंध में और मेंटेनेंस के संबंध में आवश्यक निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि भवन बहुत सुंदर बना है और अधिकारियों के लिये यहां रहने में सुविधा होगी।

इसके परिसर के लिए लैंडस्केपिंग के संबंध में उन्होंने कोनोकार्पस के पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा ग्रीनरी होगी, लोगों के लिए यहां रहवास उतना ही सुखद होगा। कलेक्टर ने भवन निर्माण की सराहना की और बताया कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही भवन का लोकार्पण करेंगे।

पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास ने बताया कि एक यूनिट में ड्राइंग रूम, बेडरूम, किचन, गैलरी आदि होगा, इससे घर एलाट होने तक रहने के लिए एक अच्छा आवास अधिकारियों को मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि भवन का मेंटेंनेंस विभाग करेगा। इसके संचालन के लिए मैन्युअल के मुताबिक कार्य किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भवन का निर्माण जी प्लस थ्री आधार पर किया गया है। इसमें एक ग्राउंड फ्लोर है और इसके ऊपर तीन फ्लोर तैयार कराये गये हैं। कलेक्टर ने बताया कि ट्रांजिट हास्टल के लोकार्पण के साथ ही जिला अस्पताल में जुड़ी अधोसंरचनाओं और प्रयास हास्टल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button