
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने गांजा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की है। तस्कर के घर पर रेड मारकर पुलिस ने लगभग 3 सौ 71 किलो गांजा, सोने की चेन और ब्रेसलेट समेत लाखों रुपए कैश भी बरामद किए हैं। बरामद किए गए गांजा और सोने के सामानों की कीमत लगभग 63 लाख 24 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला राजनांदगांव सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि शहर के तुलसीपुर रेल्वे कुआ के पास एक कुख्यात बदमाश पुखराज वर्मा के घर में भारी मात्रा में गांजा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की देर रात पुखराज के घर में अचानक दबिश दी। घर की तलाशी लेने के बाद पुलिद ने 3 सौ 71 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 22 लाख 26 हजार रुपए है।
वहीं इसके अलावा गांजा को बेचने के बाद जो रकम पुखराज को मिली थी उससे 12 लाख 50 हजार रुपए की 25 तोला की सोने की चेन और 16 लाख रुपए का 32 तोले का सोने का ब्रेसलेट खरीदा था। जिसे भी पुलिस ने पुखराज के पास से जब्त किया गया है। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शहर में अपराध पर लगाम कसने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की नजर हर तरफ है। गांजा तस्करी पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुखराज से और पूछताछ की जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com