Crimeजुर्मदेश-समाज

15 वर्षीय छात्रा हत्याकांड के आरोपी गौरव जैन को कोटा पुलिस ने ऐसे पकड़ा, यहां था छुपा

Kota Girl Murder Case: 15 वर्षीय छात्रा की खौफनाक हत्या करने के बाद से फरार चल रहा आरोपी गौरव जैन को आखिरकार देर रात कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गौरव जैन को कोटा पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है, जहां वह अपनी बहन के घर पर शरण लेने जा रहा था, लेकिन उसके घर पहुंचने से ठीक पहले कोटा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कोटा : 15 वर्षीय छात्रा की खौफनाक हत्या करने के बाद से फरार चल रहा आरोपी गौरव जैन को आखिरकार देर रात कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गौरव जैन को कोटा पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है, जहां वह अपनी बहन के घर पर शरण लेने जा रहा था, लेकिन उसके घर पहुंचने से ठीक पहले कोटा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि लंबे समय से कोटा पुलिस को यह सूचना थी कि गौरव अपनी बहन के यहां जा सकता है. ऐसे में एक टीम लगातार गौरव की बहन के मकान के आसपास नजर बनाए हुई थी और ऐसा ही हुआ गौरव कल अपनी बहन के घर पहुंचा ही था जहां पर कोटा पुलिस की टीम ने उसे घर के बाहर से दबोच लिया. एसपी शेखावत ने बताया कि गौरव बेहद शातिर आरोपी है जो लगातार हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कोटा पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं, कोटा पुलिस की टीम आज दोपहर 2:00 बजे तक गौरव जैन को लेकर कोटा पहुंचेगी, जिसके बाद पूरे खुलासे होंगे कि किस तरह गौरव जैन ने छात्रा की हत्या की. हत्या की वजह क्या थी? और किस तरह 9 दिन में गौरव छुपते छुपाते गुड़गांव पहुंचा.

गौरतलब है कि 9 दिन पहले रविवार को रामपुरा निवासी 15 वर्षीय छात्रा उसके पड़ोस में रहने वाले ट्यूशन टीचर गौरव जैन के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी. जहां गौरव जैन ने उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. जब छात्रा के परिजन गौरव के घर उसे ढूंढते हुए पहुंचे थे तो उन्हें बच्ची के गले में हाथ पैरों में रस्सियां बंधी हुई अवस्था में मिली थी. और छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ था.

तभी से कोटा पुलिस की 29 टीमें लगातार गौरव जैन को तलाश रही थी. पूरे शहर में गौरव की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश व्याप्त था. गौरव की गिरफ्तारी के बाद कोटा पुलिस, बालिका के परिजन पूरे शहर ने राहत की सांस ली.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button