रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला में 26 फरवरी शनिवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुख्यमंच के पास बने डोम में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद द्वारा रोजगार मेला का निःशुल्क आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न निजी प्रतिष्ठानो से केयर टेकर, फायरमेन, ड्राइवर, मार्केटिंग एक्जकेटिव, अभिकर्ता, फाइनेस एडवाईजर, आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, फिटर सेल्समेन, एकाउन्टेंट, डायरेक्टर, व्याख्याता (हिन्दी, अंग्रजी, भुगोल, इतिहास, राजनीतिशास़्त्र, समाजशास्त्र) कम्प्यूटर ऑपरेटर, आफिस असिस्टेंट, सर्वेयर के कुल 708 पदो में भर्ती की जाएगी। उक्त आयोजन कौशल, विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छग रायपुर एवं जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा दिए गए.
निर्देश के परिपालन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद द्वारा किया जा रहा है। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के लिए इच्छुक एवं कक्षा 8वी, 10वी, 12वी, डिप्लोमा, फायर सेफ्टी, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, फिटर, बी कॉम स्नातक एवं स्नातकोत्तर, पीजीडीसीए आदि योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदन कर सकते हैं। दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/ प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ राजिम मेला में उपस्थित होकर निशुल्क ”रोजगार मेला” का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेला के संबंध में अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं. 07706-241269, तथा मोबाईल नंबर 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com