मनोरंजन

उर्फी जावेद को मिल गया बॉयफ्रेंड? तस्वीरों ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली…

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेस के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। हर बार अपने स्टाइल के चलते उर्फी जावेद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। तमाम लोगों को भले ही उनका स्टाइल ना पसंद आता हो लेकिन फिर भी वह उनके बारे में बात जरूर करते हैं।

कपड़ों के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करके उर्फी जावेद खबरों में लगातार बनी रहती हैं और अब फिर से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी है। इस बार उर्फी अपने स्टाइल नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ के चलते खबरों में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

दरअसल सोशल मीडिया पर इंडो-कैनेडियन सिंगर कुंवर के साथ उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। जिस अंदाज में उर्फी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है उसे देखकर अब लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उर्फी जावेद की जिंदगी में किसी खास शख्स की एंट्री हो चुकी है? कुंवर की एक तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा है, ‘मुझे पता है तुम मुझे प्यार करते हो..।’ बस फिर ्क्या लोग उर्फी जावेद की लव लाइफ की चर्चा में जुट गए। इसी के साथ कुंवर की तस्वीर पर उर्फी जावेद का कॉमेंट भी लोगों को ध्यान खूब खींच रहा है।
इस एक्टर को डेट कर चुकी हैं उर्फी 
बता दें कि उर्फी जावेद का नाम टीवी सीरियल अनुपमा के एक्टर पारस कलनावत संग जुड़ चुका है। अनुपमा में वह समर शाह का रोल अदा करते हैं। उर्फी जावेद और पारस कलनावत की मुलाकात एक सीरियल के सेट पर हुई थी। साल 2017 में उर्फी ने उनके साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे। कुछ महीने पहले ही उर्फी ने बताया था कि उन्होंने पारस कलनावत के साथ सारे रिश्ते खत्म क्यों किए थे? उर्फी का कहना था कि पारस काफी पजेसिव थे और इसी वजह से उन्होंने यह रिश्ता खत्म कर दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button