दुर्ग

कंडरका में आजादी का अमृत महोत्सव पर विशेष जनसंचार कार्यक्रम

दुर्ग / केन्द्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय (फील्ड आउटरीच ब्यूरो) दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायत-कंडरका में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ विषयक पर विशेष जनसंचार कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती रात्रे, अध्यक्ष जनपद पंचायत-धमधा, विशिष्ठि अतिथि डॉ. परदेशी राम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार, विशेष अतिथि श्रीमती आशा सिंह ठाकूर शिक्षिका, श्रीमती कुसुम वर्मा, सुपरवाइजर, मनहरण लाल साहू समाजसेवी एंव महेश वर्मा मंचासीन रहें। अध्यक्षता श्रीमती खिलेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत-कंडरका ने की।

आमजन और युवापीढ़ी को आजादी का महत्व एवं वीर शहीदों के पराक्रम से अवगत कराने उदेश्य से रैली, जनसंवाद, विविधि प्रतियोगिताएं, प्रश्नमंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जागरूकता रैली को सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी साहू एवं शिक्षिका श्रीमती आशा सिंह ठाकूर ने हरी झंडी दिखाकर गांव भ्रमण के लिए रवाना किया और स्वयं रैली के साथ आगे-आगे चलकर स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे-रहे, आजादी का अमृत महोत्सव हम सबको मिलकर मनाना है।

जन-जन की भागीदारी से आत्मनिर्भर भारत बनाना है, नारे के गंूज के साथ गांव के गली चौराहें का भ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचंे। इस अवसर पर गांव के महिलाएं, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण और युवावर्ग की सहभागिता रही है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती आशा सिंह ठाकूर, डॉ. परदेशी राम वर्मा, ने महात्मा गॉधी, सरदार वल्लभभाई पटेल सुभाषचन्द्र बोस एवं छत्तीसगढ़ के वीर सपूत और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन एवं कृतिव पर विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यअतिथि के आंसदी से श्रीमती सरस्वती रात्रे, एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती खिलेश्वरी साहू ने अपने सारगर्भित उद्बोधन मे कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाये जाने से समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली पीढ़ी को उसके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराए जाना जरूरी है। जिससे आज के युवापीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना जागृत होगी।

इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विविध प्रतियोगिता, प्रश्नमंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. मुस्कान साहू व्दितीय फिजा बानो तृतीय मीनाक्षी साहू रंगोली में मुस्कान साहू व्दितीय सरस्वती साहू तृतीय कुसुम धीवन, सात्वांना लुकेश्वरी साहू मेंहदी में प्रथम मीना वर्मा व्दितीय अंजली तृतीय सत्यभामा सात्वांना महेश्वरी व्यंजन प्रतियोगिता में मुन्नी देवांगन व्दितीय सविता तृतीय सत्यभामा सात्वांना गजेश्वरी को विभाग की ओर आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र मंचस्थ अतिथियों के हस्ते वितरित कराए गए ।

इस दौरान पंचायत और आंगनबाड़ी केन्द्र की ओर से अन्नप्राशन  एंव गोद भराई कार्यक्रम किया गया । छत्तीसगढ़ी लोक कला समिति ’’स्वर धारा’’ के राजेन्द्र साहू के निर्देशन में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रोचक एवं मनोरंजक गीत-नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । इस कार्यक्रम की विधिवत संचालन प्रदीप विश्वकर्मा तथा आभार प्रदर्शन विभाग प्रभारी के.एस.दीवान ने की ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button