स्टील मेल्टिंग शॉप तीन ने 65 हीट का दैनिक उत्पादन कर बनाया नया रिकॉर्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 एसएमएस-3 ने दैनिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 15 फरवरी को 65 हीट का दैनिक उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। गत 15 नवम्बर को एसएमएस-3 ने 64 हीट का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन करने में सफल हुआ था ।
जिसे 15 फरवरी, 2022 को 65 हीट का इस्पात उत्पादन कर पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। बीएसपी के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक वक्र्स, अंजनी कुमार ने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 का दौरा कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसएमएस-3 बिरादरी और संबंधित विभागों के सदस्यों को बधाई दी।
ज्ञात हो कि एसएमएस-3, मॉडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल एवं संयंत्र के मर्चेंट मिल तथा वायर रॉड मिल को कास्ट बिलेट आपूर्ति करती है, वहीं एसएमएस-3 संयंत्र के मॉडेक्स इकाई यूनिवर्सल रेल मिल को कास्ट ब्लूम आपूर्ति करती है जिससे विष्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल का उत्पादन किया जाता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com