कोरोनादुर्ग

शनीचरी बाजार में शुरू महावीर सुविधा केन्द्र मेें मिलेंगी ये सुविधाएं…

दुर्ग – माननीय विधायक अरुण वोरा, एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शनिचरी बाजार स्थित पारख भवन में फीता काटकर महावीर सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किये।
शनीचरी बाजार में शुरू महावीर सुविधा केन्द्र मेें मिलेंगी ये सुविधाएं...
कोरोना वैश्वीक महामारी के इस दौरान में महावीर जैन समाज के इस अनुकरणीय कार्य के लिए विधायक, व महापौर ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किये। इस दौरान श्री जसराज जी पारख, वरिष्ठ पार्षद एवं अध्यक्ष सकल जैन समाज श्री मदन जैन जी, श्री सुरेश श्री श्रीमाल, ऋषभ देशलहरा, दिलीप गोंगड़, के अलावा पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, श्री प्रकाश गीते एवं अन्य मौजूद थे।
शनीचरी बाजार में शुरू महावीर सुविधा केन्द्र मेें मिलेंगी ये सुविधाएं...
इस अवसर पर विधायक, महापौर ने इस सेवाभाव कार्य के लिए महावीर जैन समाज का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल के दौरान शहर में कोविड-19 के प्रभावित लोगों को एक ही छत के नीचे आक्सीजन कीट, मेडिकल उपकरण, एम्बुलेंस, डीपफ्रीजर, जैसे और भी अन्य सुविधाए  उपलब्ध होगी । यह सुविधा शनीचरी बाजार स्थित पारख भवन में किया गया है। जिसका लाभ आस-पास सहित शहर के काविड-19 प्रभावित लोग उठा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button