
रायगढ़। शराबी बेटे ने अपने पिता की लकड़ी के पाटे से पीट पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद मृतक के बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कापू थाना के ग्राम पखनाकोट गंजहापारा की है। 12 फरवरी शनिवार की रात मुन्ना किस्पोट्टा 41 वर्ष अपने घर मे बैठकर शराब पी रहा था।
इस दौरान पिता शनिराम किस्पोट्टा भी पहुंच गया। बेटे को शराब पीता देख वो भी शराब की मांग करने लगा। शराब नहीं देने पर गुस्साएं शनिराम किस्पोट्टा ने विवाद करना शुरू कर दिया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, लकड़ी की पाटी से मुन्ना ने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक की बेटी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com