‘अनुपमा’ ने किसके साथ मनाया वैलेंटाइन डे? ये अनुज या वनराज में से कोई भी नहीं

टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को अधिकतर लोग अब उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं। टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाला ये शो घर-घर में पॉपुलर हो चुका है और ज्यादातर लोग अब रुपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ नाम से ही जानते हैं। वैलेंटाइन डे के दिन रुपाली गांगुली भी इस खास दिन को अपने सबसे स्पेशल इंसान के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। हालांकि ये शख्स अनुज कपाड़िया या वनराज शाह नहीं है।
‘अनुपमा’ ने मनाया वैलेंटाइन डे
रुपाली गांलुगी अपने रियल लाइफ हसबैंड अश्विन के वर्मा के साथ अपना वैलेंटाइन डे मना रही हैं। रुपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग इस शो को साइन करने के बाद बहुत तेजी से बढ़ी है और देखते ही देखते रुपाली गांगुली पूरे देश की चहेती बन गई हैं। रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के लिए अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कोई चीज शेयर करती रहती हैं।
पति संग रोमांटिक अंदाज में दिखीं
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रुपाली गांगुली ने अपने पति अश्विन के साथ फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमेशा तुम ही मेरे वैलेंटाइन हो।’ फोटो को शेयर किए जाने के बाद कुछ ही मिनटों में इस पर बेहिसाब लाइक आ गए हैं और फैन पेजों पर इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है। रुपाली गांगुली की इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
शो में चल रही जबरदस्त कश्मकश
हालांकि जो लोग रुपाली गांगुली को सिर्फ अनुपमा के तौर पर जानते हैं वो कनफ्यूज जरूर हो रहे हैं कि ये शख्स कौन है? बात करें टीवी शो अनुपमा की तो इस दिनों शो की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर है। मालविका को जहां समझाना मुश्किल हो रहा है वहीं वनराज शाह अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com