दुर्ग

मुख्यमंत्री बघेल के विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही प्रतिबंधित इमरती लकडिय़ों की अंधाधुन कटाई

खेतों के खाली होते ही पाटन अंचल में लकड़ी तस्करों की सक्रियता बढ़ी

दुर्ग। पाटन अंचल में इन दिनों प्रतिबंधित इमरती लकडिय़ों की अवैध कटाई जोरों पर है, लकड़ी तस्करों द्वारा भोले-भाले किसानों को गुमराह कर सस्ते दामों पर प्रतिबंधित इमरती लकड़ी कौहा, अर्जुनी जैसे प्रतिबंधित इमरती वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है। वन विभाग और राजस्व विभाग की कुम्भकरणीय नींद के चलते लकडिय़ों के तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला पाटन के पहुआ ग्राम में देखने को मिला जहा बेधड़क अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की गई थी जिसकी सूचना हमारे प्रतिनिधि ने तत्काल अतिरिक्त तहसीलदार अलोक चंद्राकर को दी, जिसके बाद राजस्व विभाग से पहुंचे पटवारी ने मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति की कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर ग्राम पंचायत को कटे हुए वृक्षों को सौंप दिया ।

कथरी ओढ़ कर खा रहे है खीर

ज्ञात हो की धान की कटाई होने के बाद खेतों के खाली हो जाने के बाद लकड़ी तस्कर पाटन अंचल में सक्रिय हो जाते हैं और धड़ल्ले से कटाई कर प्रतिबंधित इमरती लकडिय़ों की तस्करी करना शुरू कर देतें हैं और नजदीक के ही आरा मीलों में ले जाकर उसकी चिराई भी की जाती है, और इसके जिम्मेदार विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी कथरी ओढ़कर खीर खाने में आमादा दिखाई देते है !

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button