दुर्ग

कुम्हारी सीएचसी में एक ही दिन में सात सीजेरियन आपरेशन

दुर्ग / जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अब संस्थागत प्रसव के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो गया है। आज कुम्हारी के सीएचसी में एक ही दिन में 7 सीजेरियन डिलीवरी कराई गई। दुर्ग जिले में एक ही दिन में किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जाने वाली सबसे ज्यादा डिलीवरी है। इसके साथ 2 सीटीटी आपरेशन भी किये गये। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टी मिश्रा ने बताया कि इनमें से 3 गर्भवती माताओं की पूर्व में सीजेरियन डिलीवरी हुई थी अतएव इस बार भी सीजेरियन डिलीवरी की गई।

1 मरीज के केस में पोस्ट डेट होने के कारण सीजेरियन डिलीवरी करनी पड़ी। 3 गर्भवती माताओं का नो प्रोग्रेस आफ लेबर था और तारीख भी निकल गई थी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी मजबूत करने के दृष्टिकोण से कार्य किया गया है।

यहां अधोसंरचना बढ़ाने के साथ ही मानव संसाधन बढ़ाने के लिए भी कार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पाटन के सीएचसी केंद्र में भी एक  साथ छह बच्चे एक ही दिन में सीजेरियन डिलीवरी के माध्यम से पैदा हुए थे। नवजात शिशुओं के परिजनों ने हास्पिटल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ही दिन में इतने सारे केस आये लेकिन फिर भी सफलतापूर्वक बिना किसी दिक्कत के स्टाफ ने इसे पूरा कर लिया। हम लोग बहुत खुश हैं। कुम्हारी अस्पताल के सुदृढ़ होने का लाभ सभी को मिल रहा है।

एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि अधोसंरचना मजबूत करने से अस्पताल में सुविधाएं बढ़ी हैं और इसका सीधा लाभ नागरिकों को मिला है। स्वास्थ्य केंद्रों में हास्पिटल स्टाफ मेहनत कर रहा है और सभी प्रशंसा के पात्र हैं। सी सेक्शन करवाने में मुख्य भूमिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिशा ठाकुर मैम, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ शीतल यादव मैम, डॉ. श्रेय चंद्राकर, स्टाफ नर्स-प्रीति, दिलीप,माही,आशीष ,हेमलता ,रितु एवं वार्ड बॉय ईश्वर,  चतुर्थ श्रेणी के हरनेश, जयंती की रही। माँ और उनके नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button