दुर्गभिलाई

हाथों में हरा-नीला डिब्बा लेकर निकली महिलाएं नाली में कचरा न फेकने और तालाबों को स्वच्छ रखने लोक कलाकार कर रहे जागरूक

– स्वच्छता लघु फिल्म प्रतियोगिता 10 को

रिसाली / शहर को सुंदर बनाने और स्वच्छ रखने का बीड़ा महिलाओं ने भी उठाया है। मंगलवार को कुमकुम स्वसहायता की महिलाएं हाथों मंे नीला व हरा डिब्बा लेकर निचली बस्ती तक पहुंची। वही लोक कलाकार स्वच्छता का अलख जगाने चौक चौराहों पर प्रहसन के साथ संगीतमय प्रस्तुती दे रहे है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोक कलाकार गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रख सफाई मित्र को देने के साथ ही सैप्टिक टैंक को साल में दो बार अवश्य साफ कराने प्रहसन तैयार कर गली मुहल्ले में प्रस्तुत कर रहे है। रिसाली निगम को स्वच्छ रखने महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर व निगम आयुक्त आशीष देवांगन का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे है।

वार्डों को बेहतर करने महिलाएं आगे

निगम क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य और पॉश कॉलोनी को सुंदर व स्वच्छ बनाने और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन ने महिला स्वसहायता को दी है। साथ ही टास्क दिया है कि वे अधिक से अधिक घरों तक पहुंचे। बेहतर कार्य करने पर महिला स्वसहायता समूह को पुरस्कृत किया जाएगा।

10 को फिल्म प्रदर्शन

10 फरवरी को निगम में लघु फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम आए फिल्म को 5 हजार रूपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। लघु फिल्म अनिवार्य रूप से 9 फरवरी तक जमा करना होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button