दुर्गभिलाई

महिलाए घर-घर पहुंचा रही स्वच्छता का संदेश, चेतावनी के बाद भी पॉलीथीन रखने वालें व्यापारियों पर जुर्माना

– गीला-सूखा कचरा अलग रखने किया जा रहा प्रेरित

रिसाली / स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर रिसाली नगर पालिक निगम की महिला स्वसहायता समूह की सद्स्य घर-घर दस्तक दे रही है। वही निगम के अधिकारी ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर रहे है जो शहर की सुंदरता में दाग लगा रहे है। अवकाश के दिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों वाले क्षेत्र से कुल 4200 जुर्माना वसूल किया गया।

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मैत्रीनगर, आजाद मार्केट, रिसाली बस्ती हाट बाजार व कृष्णा टॉकिज रोड का भ्रमण किया। इस दौरान प्रत्येक दुकान व फुटकर व्यापारियों से पूछताछ कर प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग न रखने की हिदायत दी गई।

वही 13 ऐसे लोगों से 4200 रूपए अर्थदण्ड वसूला गया जो प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। कार्यवाही में राजस्व विभाग के प्रभारी संजय वर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवहा, प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, बिरेन्द्र देशमुख आदि शामिल थे।

साप्ताहिक बाजार से 13 किलो प्लास्टिक जब्त

राजस्व विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग की टीम साप्ताहिक बाजार पहुंची। अधिकारियों ने पसरा लगाकर साग, भाजी व फल विक्रेताओं के पास पहुंचकर कैरीबैग से सामान न देने का आग्रह किया। इस दौरान टीम में शामिल सद्स्यों ने बाजार क्षेत्र से कुल 13 किलो कैरीबैग जब्त किया।

रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

निगम क्षेत्र की महिला स्वसहायता समूह नव किरण व आध्यारानी वार्ड 30 की सद्स्यों ने सोमवार को स्वच्छता रैली निकाली। महिलाए एमआईसी सद्स्य अनूप डे की उपस्थिति में स्वच्छता के लिए नारा लगाई। घर-घर पहुंचकर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रख उन्हें समझाईश दी। उल्लेखनीय है कि आयुक्त आशीष देवांगन ने प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता स्लोगन रैली निकालकर आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button