कोविड संक्रमण को रोकने के लिए बीएसपी कर रही है कवायद

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड तथा ओमिक्रोन से बचाव हेतु विगत एक माह से भिलाई टाउनशिप में विभिन्न पब्लिक बिल्डिंग, मकानों व विशेष कर कोविड रिपोर्ट आवास क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सेनीटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है।
यह अभियान यू के झा, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग के निर्देशन तथा महाप्रबंधक श्रीमती राधिका श्रीनिवासन व डॉ जी के दुबे के मार्गदर्शन में एवं सहायक महाप्रबंधक जनस्वास्थ्य सुनील चौरसिया के नेतृत्व में चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 30 सीकर स्प्रे मशीन, 5 होंडा ब्लोअर स्प्रे मशीन व ट्रक टैंकर के माध्यम से लगभग 40 कर्मियों द्वारा वृहद रूप से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
इस कार्य में लगे सभी कर्मियों का मशीनों के साथ आज जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में ड्रिल प्रदर्शन कर उनका हौसला अफजाई की गई। इसे अंजाम देने में प्रबंधक श्री वी के भोंडेकर, श्री ए के बंजारा व स्वास्थ्य निरीक्षक रत्नाकर दलाई का विशेष योगदान है। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने टाउनशिप को स्वच्छ व संक्रमण-रहित रखने हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस हेतु निरन्तर प्रयासरत है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com