दुर्ग

वैक्सीनेशन एवं सतर्कता से संभव है, कोरोना से जीत

दुर्ग / भारत सरकार, सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय (फील्ड आउटरीच ब्यूरो) दुर्ग व्दारा कोविड-19 से बचाव एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता रथ की शुरूआत की गई। जागरूकता रथ को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कोविड-19 ओमिक्रॉन वेरिएंट को वैक्सीनेशन व सतर्कता से रह कर हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की वजह से तीसरी लहर कम किया जा सकेगा। उन्होंने सभी से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की।

जागरूकता रथ के बारे में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो व्दारा छत्तीसगढ़ के हर जिले, तहसील, ग्रामीण, कस्बा क्षेत्र में कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाये जा रहें है। जागरूकता रथ व्दारा सांउड सिस्टम के माध्यम से कोविड बचाव व वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

यह जागरूकता रथ आज से आगामी पांच दिनों तक दुर्ग एवं भिलाई शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय दुर्ग के अधिकारी श्री के.एस.दीवान सहित मीडिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button