
भिलाई – अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। राशन दुकानों में संपर्क कर अंत्योदय कार्ड वाले परिवार के सदस्यों को टीका लगाने के लिए सूचना देते हुए प्रेरित किया जा रहा है। वही युवाओं में इसको लेकर गजब का उत्साह है, वे अपने सभी परिवार के सदस्यों को लेकर टीकाकरण केंद्र तक पहुंच रहे हैं।
अंत्योदय कार्ड धारी अंडा चौक खुर्सीपार एवं वैशाली नगर संस्कृतिक भवन में पहुंचकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। भिलाई निगम में प्रारंभिक तौर पर दो टीकाकरण केंद्र अंत्योदय कार्ड योजना के लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। टीकाकरण के लिए हितग्राही परिवार को अंत्योदय कार्ड एवं स्वयं का आधार कार्ड लाना आवश्यक है, कार्ड धारी परिवार के सभी सदस्य जो 18 से 44 वर्ष के भीतर हैं एक साथ टीकाकरण के लिए आ जाए तो सभी सदस्यों को टीका साथ में लग जाएगा इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी। अंडा चौक एवं वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन के टीकाकरण केंद्र में आज दोपहर तक कई अंत्योदय कार्ड ग्राही परिवार के सदस्यों ने टीका लगवा लिया था। टीकाकरण में पंजीयन के कार्य में सरलीकरण के होने के कारण आसानी से टीका लग रहा है, टीकाकरण केंद्र पहुंचने पर इंतजार की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।
खुर्सीपार और वैशाली नगर टीकाकरण केंद्र में इन 2 दिनों में 18 से 44 उम्र वर्ग वाले 189 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लगावाया है। टीकाकरण केंद्र में बनाए गए सेल्फी पॉइंट को लेकर लोग उत्साहित हैं और वहां पर अपनी सेल्फी लेकर के दूसरों को प्रेरित करने हेतु अपनी फोटो दूसरों को फॉरवर्ड कर रहे हैं।
भिलाई में बढ़ाए गए टीकाकरण केंद्र
अंत्योदय कार्ड वाले परिवार के सदस्य जो 18 से 44 वर्ष उम्र समूह के हैं वह वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन, अंडा चौक सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 24 दुर्गा विद्यालय मिलन चौक तथा वार्ड क्रमांक 6 शासकीय उच्चतर विद्यालय सुपेला में पहुंचकर टीकाकरण करवा सकते हैं!