छत्तीसगढ़

अमेज़ॉन में बेचे जा रहे जूतों में छपा राष्ट्रीय ध्वज, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने दर्ज कराई FIR

राष्ट्रीय ध्वज के अपमान मामले में ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के खिलाफ राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी व अन्य पदाधिकारयों ने सिविल लाइंस थाना पहुंचकर अमेजॉन कंपनी के खिलाफ FIR कराई है। चैम्बर ने इसे देश की 135 करोड़ जनता का अपमान बताया है। सिविल लाइंस पुलिस ने अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 ई के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने शिकायत में बताया कि अमेजॉन कंपनी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तस्वीर लगाकर जूते बेचे जा रहे हैं। चैंबर अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने पुलिस को प्रोडक्ट की तस्वीर दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। चैंबर ऑफ कॉमर्स की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस पुलिस थाना के प्रभारी ने बताया कि जल्द ही स्थानीय स्तर पर अमेजॉन के अफसरों से पूछताछ की जाएगी।

देश की 135 करोड़ जनता का अपमान

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने अमेजॉन कंपनी के खिलाफ की गई शिकायत ने बताया कि कंपनी द्वारा जूतों पर तिरंगे की तस्वीर लगा कर बेचा जा रहा है। यह हमारे राष्ट्रीय ध्वज और देश की 135 करोड़ जनता का अपमान है। इस मामले में अमेजॉन कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अमर पारवानी, भारत बजाज, राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, शंकर बजाज, जयंत मोहता, कपिल पटेल सहित अन्य चैंबर पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन को इस मामले की जानकारी देते हुए अमेज़ॉन सहित अन्य ऑनलाइन कंपनियों द्वारा चाकू-छुरी, गांजा, हुक्का सहित गैर कानूनी सामग्रियों को बेचने पर तत्काल पाबंदी लगाने की मांग की है।

MP में गृहमंत्री ने दिए हैं FIR के निर्देश 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजॉन कंपनी द्वारा तिरंगे की तस्वीर वाले जूते बेचे जाने का मामला एफआईआर के निर्देश दिए हैं। मिश्रा ने कहा है कि मेरे संज्ञान में मामला आया है। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन द्वारा बेचे जा रहे उत्पादों पर किया गया है। यह असहनीय है कि राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग जूतों में किया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है। मिश्रा ने कहा कि मैंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को ऐमजॉन के अधिकारियों और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button