भिलाई

खुर्सीपार में बीजेपी पार्षद दया सिंह ने सरकारी स्कूल समेत कई जगहों पर किया ध्वजारोहण, बच्चों को बताया संविधान का महत्व

भिलाई। 73वें गणतंत्र दिवस पर वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड के पार्षद व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दया सिंह ने सरकारी स्कूल समेत जगह-जगह ध्वजारोहण किया। सुबह 7 बजे से ध्वजारोहण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो सुबह 10 बजे तक चला। गणतंत्र दिवस पर भाजपा पार्षद सबसे पहले लक्ष्मीनारायण वार्ड में स्थित शासकीय स्कूल पहुंचे। जहां सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

खुर्सीपार में बीजेपी पार्षद दया सिंह ने सरकारी स्कूल समेत कई जगहों पर किया ध्वजारोहण, बच्चों को बताया संविधान का महत्व

ध्वजारोहण करने के साथ-साथ वहां मौजूद छात्र-छात्राओं और लोगों को संविधान के बारे में बताया। आज के दिन गणतंत्र दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है, इसकी भी जानकारी दी गई। दया सिंह ने कहा, 26 नवंबर 1949 में संविधान सभा ने संविधान को अपना लिया था लेकिन लागू 26 जनवरी को किया। इसकी वजह थी कि 26 जनवरी 1930 में आज ही के दिन भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया गया। 20 साल बाद उसी दिन संविधान लागू कर दिया गया। आज ही के दिन हमारा संविधान बनकर लागू हुआ था।

इसलिए गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। स्कूल के बाद दया सिंह आंबेडकर चौक लक्ष्मीनारायण वार्ड, जोन-3 क्रांति मार्केट, मस्जिद चौक जोन-2, गणेश मंच लक्ष्मीनारायण वार्ड, ओड़िया मोहल्ला, जोन-2 दुर्गा मैदान, जोन-3 सतनाम भवन के पास, दुर्गा मंदिर केनाल रोड, यादव पारा पहुंचे। जहां ध्वजारोहण किया गया। वहां मौजूद लोगों को बूंदी की मिठाइयां, चॉकलेट और बिस्किट बांटे गए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button