कोरोना संक्रमितों के लिहाज से हाॅटस्पाॅट बने रिसाली निगम क्षेत्र धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है। नए पाॅजिटिव मरीज की संख्या पहले की तुलना में कम होने पर सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश का पालन करते आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे अपनी उपस्थिति में स्ट्रीट वेंडरों का कोरोना जांच करा रहे है।
लगातार दूसरे दिन आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे कृष्णा टाॅकिज रोड स्थित दुर्गा मंच पर बनाए गए अस्थाई कोरोना सैंपल जांच केन्द्र में उपस्थित रहे। पहले दिन 6 और दूसरे दिन 23 फेरी लगाकर फल सब्जी बेचने वालों का कोरोना जांच कराया गया। सभी वेंडरों का एन्टीजन टेस्ट किया गया। स्ट्रीट वेंडरों का सैंपल करने बनाए प्रभारी सतीश देवांगन ने बताया कि जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। एहतियात के तौर पर कोई छुटे न इसके लिए जांच कराने वाले और जिनका जांच नहीं हुआ है ऐसे वेंडरों की सूची अलग-अलग बनाई जा रही है।
होम डिलीवरी सर्वेंट का भी होगा टेस्ट
रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने निर्देश जारी किया है कि होम डिलीवरी करने वाले किराना दुकान के कर्मचारी व दूध विक्रेताओं की भी जांच अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। नोडल अधिकारी ने इसके लिए वार्ड सुपरवाइजरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।
संक्रमित परिवार के सदस्य घर पर रहे
एहतियात के तौर पर कोरोना संक्रमितों के घर स्टीकर चस्पा किया जा रहा है। कई परिवार के सदस्य यह कहते हुए स्टीकर फाड़ दे रहे है कि उनका स्वास्थ्य ठीक हो चुका हे। इस तरह की शिकायतों को दूर करने के लिए कलेक्टर ने स्टेन्शील की मदद से पेंट से क्वारंेटाइन सूचना लिखने फरमान जारी किया है। नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नागरिकों से अपील की है कि लाॅकडाउन नियमों का पालन करे। खासकर ऐसे परिवार के सदस्य क्वारेंटाइन रहे जिनके यहां कोरोना संक्रमित है।