भिलाई

शहर विकास के लिए बैठको का दौर जारी, वर्ष 2016 से पेंडिंग काम पर भी मेयर नीरज पाल ने किया फोकस

भिलाईनगर। शहर के विकास के लिये महापौर नीरज पाल लगातार बैठक लेकर समीक्षा कर रहे है। इसी कड़ी में आज उन्होंने जोन 05 सेक्टर 06 के अधिकारियों की बैठक ली। आज की समीक्षा बैठक में सभापति गिरवर बंटी साहू एवं महापौर परिषद के सदस्य तथा खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू विशेष रुप से मौजूद रहे।

मेयर ने बैठक में बीएसपी से एनओसी के कारण रूके हुये कार्यो की सूची अधिकारियों से मांगी। उन्होंने कहा कि बीएसपी से एनओसी प्राप्त होते ही काम प्रारंभ हो जाये और तय समय सीमा के भीतर कार्य समाप्त हो। हर अधिकारियो को अपने-अपने प्राप्त दायित्वो के अनुसार समय के महत्व को देखते हुये कार्य करना है। मेयर ने 2016-17 से आज तक के स्वीकृत, लंबित, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यो की सूची वार्डवार अधिकारियों से मांगी है।

उन्होंने आज की बैठक में वार्ड 66 सेक्टर 07, वार्ड 55 में डोमशेड की स्थिति, वार्ड 52 में खेल विकास कार्य, वार्ड 64 में अधूरे कार्य, वार्ड 55 सेक्टर 06 एचएससीएल काॅलोनी में सड़क निर्माण के अधूरे कार्यो को लेकर चर्चा की और कहा कि जिस एजेंसी ने काम लिया है, उनसे कार्य पूर्ण करावे, समय पर प्रगति नहीं देने वाले एवं कार्य नहीं करने वाले एजेंसी पर नियमानुसार कार्रवाई भी करे। शहर विकास में बाधक बनने वालो की जिम्मेदारी तय करने की सख्त चेतावनी भी उन्होंने बैठक में दी। उन्होंने कहा कि शहर विकास के सभी काम समय सीमा में हो और उसका परिणाम मिले ताकि जनसुविधा के कार्यो से लोगो को वंचित न होना पड़े।

जोन 05 सेक्टर 06 की बैठक से पूर्व उन्होंने नेहरू नगर जोन के अधिकारियो की बैठक ली, आधे-अधूरे जानकारियो के साथ बैठक में पहुंचे अधिकारियो को उन्होंने कहा कि बैठक का औचित्य तभी पूर्ण होगा जब संपूर्ण जानकारी के साथ बैठक में पहुंचे तभी कार्यो को समझकर उसके अनुरूप आगे की प्रक्रिया की जा सकेगी। नेहरू नगर जोन के अधिकारियो ने मेयर से अगली बैठक के लिये 29 जनवरी तक के समय की मांग की है, अब नेहरू नगर जोन के अधिकारियों के साथ 29 जनवरी को अगली बैठक होगी।

महापौर ने स्पष्ट और सही जानकारी के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये है। आज की बैठक में अधीक्षण अभियंता यू.के. धलेन्द्र, प्रभारी अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार जोशी, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़ एवं प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, प्रभारी सहायक अभियंता आलोक पसीने एवं वसीम खान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button