दुर्ग

आम जनता से प्राप्त आवेदनों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें-कलेक्टर

कलेक्टर जनदर्शन में 29 आवेदन प्राप्त हुए

दुर्ग / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए 29 नागरिकों की विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायतों को सुना। कलेक्टर ने इस अवसर पर नागरिकों की शिकायतों से संबंधित आवेदन का गंभीरता से अवलोकन करने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित करते हुए शीध्र निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता की कलेक्टर जनदर्शन को लेकर अपेक्षाएं रहती है। जिनका समय पर निराकरण करना और उनकी समस्या से निजात दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता में होनी चाहिए। आज के आवेदनों में रिसाली से एक आवेदक ने साउंड सिस्टम की तीव्र ध्वनि को बंद करवाने के लिए आवेदन दिया था। आवेदक ने बताया कि उसके घर के सामने कॉम्पलेक्स में जिनका संचालन किया जा रहा है।

जहां बहुत तेज ध्वनि का प्रयोग किया जाता है। जिससे आस-पास के रहने वाले आम नागरिकों को परेशानी हो रही है और बच्चों के पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जिम संचालक से आग्रह करने पर भी वह अपनी मनमानी कर रहा है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि ध्वनि प्रदुषण की तय सीमा का पालन न करने वालों पर निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाही की जावेगी और उन्होंने रिसाली आयुक्त को विषय वस्तु के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

आज किन्नर कल्याण समाज के प्रतिनिधि भी अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए थे। जिसमें समाज के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के लिए उन्होंने भवन की आवश्यकता की बात कही। उन्होंने बताया कि भवन न होने पर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए उन्होंने सामाजिक गतिविधियों के लिए शासकीय भूमि की मांग की। प्रतिनिधि की समस्या पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एस.डी.एम. को आवेदन प्रेषित किया।
जनदर्शन में आए नागरिकों को कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा की अपील की और कोरोना गाइड लाइन को पालन करने की बात भी कही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button